अमृतधारा के फायदे।अमृतधारा Amrit Dhara एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई से जिससे बहुत सारी बीमारियों में उपयोग किया जा सकता है।
वैसे तो प्राचीन समय में इसका उपयोग बहुत ज्यादा होता था।
लेकिन समय के साथ इसकी उपयोगिता को लोगों ने भुला दिया।
अमृतधारा बनाने के लिए आवश्यक घटक ingredients of Amrit Dhara
अजवाइन पाउडर 50 ग्राम इलायची 50 ग्राम देसी कपूर 50 ग्राम लोंग का तेल 20मिलीलीटर पिपरमेंट 50 ग्राम
दालचीनी का तेल 20 मिलीलीटर 1 सीसी में ढक्कन लगाकर धूप में मिलाकर रखदे। समय-समय पर शीशी हिलाते रहें।आइए जानते हैं। अमृतधारा के बारे में अमृतधारा के फायदे।
अमृतधारा के फायदे benefits of Amrit Dhara
जी घबराना उल्टी या दस्त में इसका उपयोग किया जाता है।
सामान्यतया एक बूंद एक गिलास पानी में डालकर सेवन करने से जी घबराना उल्टी की शिकायत में राहत मिलती है।
पेट की गैस की समस्या में भी इसी प्रकार एक से दो बूंद जल में डालकर सेवन करने से
गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है।
सर्दी के समय में अथवा एलर्जी की जुकाम के समय कपूर की दो चार बंदों को पानी में डालकर इसे गर्म करके
बपारा( तौलिए को गिला के सिर के चारों तरफ से उठाते हुए
गरम पानी जिसमें दो-चार बुंदे अमृतधारा के डाली हैं उसे नाक के द्वारा सूंघना )लेने पर आराम मिलता है।
दांतो के दर्द में रुई के फवारे में अमृत धारा लगाकर।
दांतो के बीच फंसाने पर अथवा दांतों पर रगड़ने से दांत दर्द में आराम होता है।
सिर दर्द होने पर अमृतधारा की एक बूंद को हल्के हाथ से माथे पर मलने से सिर दर्द में राहत मिलती है।
चोट लगने पर अमृतधारा को जात्यादि तेल के साथ मिलाकर
हल्के हाथ से मालिश करने पर आराम मिलता है। दर्द निवारक का कार्य भी करती है।
मुंह के छालों में अमृतधारा लगाने पर भी छालों में आराम मिलता है।
हैजा जैसी बीमारी में एक चम्मच देसी प्याज के रस में दो बूंद मिलाकर सेवन करने से आराम मिलता है।
श्वास जैसी बीमारी अथवा दमा टीबी के रोगियों में भी इसका उपयोग एक से दो बूंद जल में मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है।
खुजली की समस्या में नीम के तेल में अमृतधारा की कुछ बूंदें मिलाकर मालिश करने से खुजली में आराम मिलता है।
वैसलीन में अमृतधारा को मिलाकर इसे बाम तथा दर्द निवारक दवाई के रूप में भी उपयोग किया जाता है।
नोट किसी भी आयुर्वेदिक दवाई के उपयोग से पूर्व रजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श जरूर ले।
कहाँ से ख़रीदे ?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर एवं ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है |