गंधक रसायन वटी के फायदे अगर आपको किसी तरह के त्वचा गत रोगों की समस्या हुई है तो जरूर आपको आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा गंधक रसायन लिखा जाएगा । भारत भैषज्य रत्नाकर के अनुसार इस पोस्ट में हम जानेंगे गंधक रसायन की घटक द्रव्य गंधक रसायन का उपयोग मात्रा के बारे में जानकारी ।
बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड फास्ट फूड, भारतीय जीवन शैली की अवहेलना के कारण अथवा अनुवांशिक रूप रूप से कई प्रकार के त्वचा केरोग तथा फोड़े फुंसियां किसी भी उम्र में हो जाती है ।
गंधक रसायन वटी के फायदे प्रमुख रूप से त्वचा के रोग जैसे पुराना एग्जिमा, फोड़े फुंसियों, हर प्रकार की स्किन डिजीज के लिए उपयोग किया जाता है । रक्त में उपस्थित अशुद्धियां दूर करने के साथ-साथ एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल होने के कारण दुष्ट व्रण, नाड़ी व्रण , पामा भगंदर जैसे रोगों में भी प्रयोग किया जाता है ।
मुख्य रूप से ऐसे व्रण जिसमें पस पड़ जाता है । चिकित्सकों द्वारा त्वचा विकारों के लिए बनाए गए औषधीय योग में गंधक रसायन अथवा शुद्ध गंधक का प्रयोग किया जाता है ।
Table of Contents
गंधक रसायन वटी के घटक द्रव्य
भारत भैषज्य रत्नाकर के अनुसार
- शुद्ध गंधक एक भाग
- शर्करा एक भाग
भावना
गाय के दूध
दालचीनी
इलायची
नागकेसर
हरड़ बहेड़ा आंवला
सोंठ सभी का काढ़ा आवश्यकता के अनुसार ।
अदरक का रस तथा भृंगराज का रस आवश्यकता के अनुसार
गंधक रसायन वटी के फायदे एवं उपयोग-
- सभी प्रकार के कुष्ठ रोग
- सभी प्रकार की त्वचा गत रोग
- सभी प्रकार के दाद खाज खुजली में
- भगंदर
- फोड़े फुंसियों
- शरीर पर आने वाली खुजली
- हड्डियों तथा मांस में संक्रमण में
- दांतों का पायरिया
- सुखी तथा पुय युक्त पामा रोग
- दुष्ट पीनस
- पुयमेह
- शरीर के बड़े उतकों में संक्रमण होने पर
सेवन मात्रा-
125mg से 250mg दिन में दो से तीन बार चिकित्सक के निर्देशानुसार रोग की जीर्णता अनुसार सेवन करें ।
अनुपान
दूध या शक्कर के साथ
सावधानी-
बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
चिकित्सक के निर्देशानुसार औषधि का सेवन करें ।
कहां से खरीदें?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । आजकल ऑनलाइन स्टोर पर भी अवेलेबल है ।
चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व रजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।
(और पढ़ें..पुष्पधन्वा रस के लाभ..)
(और पढ़ें….कोरोना आयुर्वेदिक दवा.)
(और पढ़ें..इच्छाभेदी रस गोली…..)