गर्भपाल रस के लाभ

गर्भपाल रस के लाभ

गर्भपाल रस के लाभ-रस तंत्र सार व सिद्ध प्रयोग संग्रह में इसका वर्णन मिलता है । महिलाओं के लिए अत्यंत ही गुणकारी औषधि है । जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति की इच्छा है । गर्भाशय से संबंधित समस्या हो गर्भपात की बार-बार होने वाली समस्या हो ।

भोजन के बाद होने वाली उल्टी जी घबराहट चक्कर सिर दर्द कमर में दर्द जैसी समस्याओं के साथ-साथ त् गर्भवती महिला के लिए फायदेमंद है गर्भपाल रस ।

आइए जानते हैं गर्भपाल रस के बारे में और अधिक

गर्भपाल रस के घटक द्रव्य

  1. शुद्ध सिंगरफ एक तोला
  2. नाग भस्म शत पुटी एक तोला
  3. लोह भस्म 6 माशा
  4. वंग भस्म एक तोला
  5. दालचीनी एक तोला
  6. तेजपत्ता एक तोला
  7. इलायची एक तोला
  8. सोंठ एक तोला
  9. काली मिर्च एक तोला
  10. पीपल एक तोला
  11. धनिया एक तोला
  12. काला जीरा एक तोला
  13. चव्य एक तोला
  14. मुनक्का एक तोला
  15. देवदारू एक तोला

बनाने की विधि-

उपरोक्त औषध द्रव्य को दी गई मात्रा के अनुसार लेकर । सफेद रंग की अपराजिता के रस में 7 दिन तक खरल में गोटा जाता है । इसके बाद इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना ली जाती है । जो 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम की हो सकती है ।

विशेष नोट- नाग भस्म शत पुटी वाली उपयोग करने पर अच्छे परिणाम मिलते हैं ।

गर्भपाल रस के लाभ व उपयोग

  • मुख्य रूप से इस औषधि योग का प्रयोग गर्भ स्त्राव गर्भपात( मिसकैरेज) को रोकने के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा लिखा जाता है ।
  • कई महिलाओं का गर्भाशय कमजोर होता है । शरीर में गर्मी अधिक होती है । इसकी कारण गर्भपात होने की समस्या होती है । इस समस्या से निजात दिलाने में सहायक औषधि गर्भपाल रस है ।
  • गर्भावस्था में महिलाओं को होने वाले दस्त, बुखार से बचाता है ।
  • गर्भावस्था में महिला में होने वाले प्रदर रोग( वेजाइनल इनफेक्शन डिजीज) होने से बचाता है ।
  • गर्भवती महिला के लिए उल्टी, खांसी दमा जैसी शिकायत होने पर भी फायदा करता है ।
  • गर्भवती स्त्री को भूख ना लगना, जी मचलना कब्ज की शिकायत, दर्द, सिर दर्द इत्यादि की शिकायत नहीं होने देता ।
  • मां के पेट में पल रहे बच्चे को बलवान बनाता है । सम्यक रूप से वृद्धि में सहायक होता है ।
  • पति का वीर्य विकारी होने की स्थिति में भी गर्भपात करने की संभावनाएं रहती है । साथ-साथ उपदंश सोजाक जैसे रोगो के कारण गर्भाशय में विकृतता आ जाने के कारण गर्भधारण में समस्या होती है । इस समस्या में भी यह अत्यंत लाभकारी है ।

और पढ़ें…..पंचामृत पर्पटी के फायदे

सेवन मात्रा-

125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम की मात्रा । चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करवाएं ।

अनुपान-

मुनक्का के पानी से सेवन करें । 20 ग्राम मुनक्का को पानी में भीगा कर रखें । इसके बाद मसल कर इसका पानी सेवन के लिए उपयोग में ले ।

सावधानी-

चिकित्सक के निर्देशन में औषधि का सेवन करें ।

निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें ।

स्वच्छ सुखे में कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

और पढ़ें…….अष्टमूर्ति रसायन के फायदे

कहां से खरीदें

हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ।

चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।

और पढ़ें………..नींबू के फायदे

और पढ़ें……अनार खाने के फायदे

Translate »
Scroll to Top