पुनर्नवासव में पुनर्नवा के साथ-साथ कई औषधियों के क्वाथ द्रव्य से मिलाकर बनाया जाता है ।पुनर्नवासव के लाभ शरीर में किडनी से संबंधित समस्याओं, ह्रदय से संबंधित समस्याओं , तथा यकृत एवं प्लीहा से संबंधित रोगों में मुख्य रूप से आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा उपयोग किया जाता है । साथ ही साथ पीलिया रोग खून की कमी के कारण होने वाली समस्याएं उपद्रव को शांत करता है ।
पुनर्नवासव किडनी, लीवर, स्प्लीन और ह्रदय पर मुख्य रूप से कार्य करता है । इन अंगों में किसी भी प्रकार की सूजन होने पर सुजन को कम करता है । अंगो की कार्य क्षमता को बढ़ता है ।आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा प्रयोग कराया जाता है । पुनर्नवासव उत्सर्जन तंत्र पर कार्य करके मूत्र उत्पत्ति करवाने का कार्य करता है । साथ ही रुक रुक कर जलन या दर्द के साथ आने वाले पेशाब की शिकायत में भी प्रभावी रूप से कार्य करता है ।
Table of Contents
पुनर्नवासव के घटक द्रव्य- भैषज्य रत्नावली के अनुसार
निम्न प्रकार क्वाथ द्रव्यों का उपयोग किया जाता है ।
- श्वेत पुनर्नवा 12 भाग
- बला 12 भाग
- पाठा 12 भाग
- वासा 6 भाग
- गुडुची 6 भाग
- चित्रक मूल 6 भाग
- कंटकारी पंचांग 6 भाग
- गुड आवश्यकता के अनुसार
- धातकी के फूल 16 भाग
- शहद 32 भाग
प्रक्षेप द्रव्य-
- नागकेसर एक भाग
- त्वक एक भाग[दालचीनी ]
- एला [इलायची] एक भाग
- काली मिर्च एक भाग
- नेत्र वाला एक भाग
- त्वक पत्र एक भागआइये जानते है पुनर्नवासव के लाभ
पुनर्नवासव के लाभ एवं उपयोग
- शरीर के जीवन रक्षक अंगों पर आई सूजन में प्रयोग किया जाता है ।
- यकृत का बढ़ जाना, प्लीहा का बढ़ जाना दोनों में उपयोग किया जाता है ।
- पुराने पीलिया की वजह से शरीर में आई सूजन में इसका प्रयोग किया जाता है ।
- हृदय की विकृति के कारण आई सूजन में भी इसका प्रयोग किया जाता है ।
- किडनी में किसी प्रकार के रोग अथवा विकृति के कारण आई सूजन को काम करता है और कार्य क्षमता को पूर्व स्थिति की तरफ लाने में सहायक है ।
- रुक रुक कर पेशाब आने की समस्या, पेशाब में जलन में भी इसका प्रयोग कराया जाता है ।
- पेट से संबंधित समस्याओं पुनर्नवासव का प्रयोग आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है ।
सेवन मात्रा-
दो से चार छोटी चाय की चम्मच अथवा 10 से 20 मिलीलीटर की मात्रा 10 से 20 एमएम गुनगुने पानी में मिलाकर भोजन के उपरांत दिन में 2 बार आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह से सेवन करें ।
सावधानी-
बहुत से दूर रखें
साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें ।
निर्धारित मात्रा से अधिक का सेवन ना करें ।
चिकित्सक के निर्देशों का पालन करें ।
कहां से खरीदें?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन पर भी कई कंपनियों के नाम से पुनर्नवासव उपलब्ध है ।
चेतावनी- लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।
[ और पढ़ें..लोहासव के फायदे……]
[ और पढ़ें…कुमारी आसव के फायदे…..]
[ और पढ़ें.आसव अरिष्ट क्या है ?……]