प्रदरांतक लौह के फायदे -अगर आप एक महिला है । अथवा आपके घर में कोई महिला है । दोनों के लिए यह जानकारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है । महिलाओं में जननांगों में संक्रमण आम बात है । कई बार महिलाएं संकोच के कारण अपनी समस्याएं नहीं बताती है । जब वह बताती है तब तक शरीर में कमजोरी और संक्रमण अधिक फेल गया होता है । रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर, नील प्रदर इन सभी का होने का कारण एक संक्रमण भी है ।
प्रदरांतक लौह एक एसी आयुर्वेदिक दवाई है । जो आयुर्वेद के ग्रंथों के आधार पर एक विशेष विधि द्वारा तैयार किया जाता है । सभी प्रकार के प्रदर रोगों में यह अत्यंत की गुणकारी औषधि है । जिसका प्रयोग अच्छे कुशल वैद्य द्वारा विभिन्न अवस्थाओं में करवाया जाता है ।
Table of Contents
प्रदरांतक लौह के घटक द्रव्य-
- लोहभस्म
- ताम्र भस्म
- शुद्ध हरताल
- वंग भस्म
- अभ्रक भस्म
- कपर्द भस्म
- सोंठ
- मरीच
- पीपल
- हरड़
- बहेड़ा
- आंवला
- चित्रक मूल
- वायविडंग
- काला नमक
- समुद्र नमक
- बीड नमक
- सेंधा नमक
- कांच नमक
- चव्य
- पीपल
- शंख भस्म
- बच
- हाउबेर
- कूठ
- कचूर
- पाढ
- देवदारू
- छोटी इलायची
- विधारा
सभी की बराबर मात्रा ।
बनाने की विधि-
सभी काष्ट औषधियों का बारीक पाउडर बनाकर उसमें उपरोक्त भस्मो को मिलाने के बाद 6 घंटे तक खरल में घोटना चाहिए ।
सेवन मात्रा-
250 मिलीग्राम की मात्रा दिन में दो बार मिश्री शहद और घी के साथ ( शहर की मात्रा की से दोगुनी) चिकित्सक के निर्देशानुसार रोग के अनुसार सेवन करें ।
प्रदरांतक लौह के फायदे एवं उपयोग-
- सभी प्रकार के पुराने से पुराने प्रदर रोग में अत्यंत ही गुणकारी औषधि है ।
- श्वेत प्रदर, नील प्रदर, रक्त प्रदर सभी में प्रयोग कराया जाता है ।
- महिलाओं के पेडू में दर्द, जननांगों में दर्द, कमर में दर्द, में अत्यंत लाभदायक है ।
- भूख ना लगना, भोजन ना पचना आदि में भी गुणकारी है ।
- रुक-रुक कर मूत्र आने की समस्या, पेशाब में जलन की शिकायत को भी दूर करता है ।
- महिलाओं में मासिक धर्म को नियमित करता है ।
- वातज , पित्तज , कफज तीनों प्रकार के प्रदर में भी लाभदायक है ।
- खून के साथ दुर्गंध,पुय युक्त प्रदर रोग में लाभदायक है
- प्रदर रोग की गंभीर अवस्था में भी इसका प्रयोग अत्यंत ही गुणकारी होता है ।
- गर्भाशय में हुए संक्रमण को दूर करने में अत्यंत ही कारगर है ।
- गर्भाशय को संकुचित और ताकत प्रदान करने वाला धातु का पोषण करने वाला यह उत्तम योग है ।
- गर्भाशय के अंदर गुल्म( सिस्ट) अथवा कैंसर में यह विशेष लाभ नहीं देता है ।
कहां से खरीदें
आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । चिकित्सक परामर्श रोगी व्यवस्था पत्र( प्रिसक्रिप्शन) से दवाई खरीदने हैं । ऑनलाइन कीमत जानने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।
सावधानी-
चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।
बच्चों की बहुत से दूर रखें ।
निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें ।
कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।
चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पहले आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।
और पढ़ें…..सालम पाक के फायदे
और पढ़ें…..सूर्य नमस्कार कैसे करते हैं
और पढ़ें….बादाम पाक के फायदे