बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें क्या ना करें?

people wearing diy masks

बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें क्या ना करें?

सवाल नंबर 1 – बच्चों में कोरोना के नए संस्करण का कितना खतरा है?

जवाब- बेशक पहले के मुकाबले कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अधिक प्रसार करने वाला है । चिकित्सा विशेषज्ञों की माने तो कोरोनावायरस का नया संस्करण हर आयु की व्यक्तियों पर संक्रामक है । शुरुआत में आया हुआ पुराना कोरोनावायरस का प्रसार अभी आए कोरोनावायरस के प्रसार से कम था । नवजात से लेकर बच्चों और बड़ो में भी इसके संक्रमण के कुछ मामले देखने को मिले हैं ।

सवाल नंबर 2 – बच्चों को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं?

जवाब- सबसे पहली बात तो बच्चों को अनावश्यक बहार भेजना इस समय के लिए खतरनाक हो सकता है । इसलिए बच्चों को घर में मनोरंजन, घर में खेले जाने वाले खेल जैसे कैरम बोर्ड, लूडो, ऑनलाइन क्लासेस, क्रिएटिव पेंटिंग आदि के साथ घर के अंदर रखें । बच्चों को बाहर से आने वाले इसे भी विजिटर के संपर्क में आने से रोके । बाहर से लाई हुई किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री को सीधा ना दे । पेरेंट्स के माध्यम से ही सही तरीके से सेनेटाइज करने के बाद ही देवे ।

और पढ़े ..कोरोना पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आने पर क्या करें

सवाल नंबर 3- बच्चों की कोरोना की जांच कब करवाएं ?

जवाब- बच्चों में वैक्सीनेशन अभी भी नहीं हुआ है । क्योंकि अभी भी यह परीक्षण के मोड में चल रहा है । अगर घर में किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है । और बच्चों में वायरल फ्लू या कोरोनावायरस के जैसे लक्षण दिखने पर बाल रोग चिकित्सक की सलाह पर जांच करवानी चाहिए ।

सवाल नंबर 4- बच्चों में कोरोना के संक्रमण में क्या इलाज अपनाएं?

जवाब- बच्चे हमारा भविष्य है । और बच्चों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचाने के लिए हमें संस्थागत बाल रोग चिकित्सक की सलाह पर ही जांच एवं इलाज लेना चाहिए । अपने हिसाब से किसी भी दवाई अथवा किसी भी प्रकार की सप्लीमेंट को देना फायदे की जगह नुकसान दे सकता है ।

सवाल नंबर 5- बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए क्या-क्या करें?

जवाब- गुनगुना पानी पिलाये

आइसक्रीम, ठंडा पानी , ठंडे पेय पदार्थ ना पिलाएं ।

सभी प्रकार की जंक फूड ,फास्ट फूड बंद करवा दे ।

बच्चों को मौसम के अनुसार मिलने वाले फल फ्रूट अच्छी तरीके से धोने के बाद सेवन करवाएं । आवश्यक हो तो फल का छिलका उतार दे ।

हरी पत्तेदार सब्जियां , दाल , सूखे मेवे बदाम काजू अखरोट आदि का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार करवाएं।

मास्क लगाना, हाथों को सैनिटाइज करना, हाथों को साबुन से धोना, सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी अच्छे से देवे ।

आधा कप से आधा गिलास हल्दी का दूध दिन में एक बार जरूर पिलाएं ।

पानी से बनी हुई भाप दो से तीन बार( भांप की मशीन) द्वारा देवें ।

आयुर्वेद में कई दवाइयाँ है जो बच्चो के प्रतिरोधक क्षमता एवं वायरल बीमारियों के लिए वैकल्पिक दवाइयां है जो चिकित्सक की सलाह से ली जा सकती है ।

और पढ़े ..आयुर्वेद के अनुसार विरुद्ध आहार

सवाल नंबर 6- बच्चों में कोरोनावायरस की क्या क्या लक्षण हो सकते हैं?

जवाब- बच्चों में गले में खराश बुखार खांसी आना आम लक्षण हैं । परंतु इसके साथ साथ दस्त, पेट दर्द, सांस लेने में दिक्कत, पसली चलना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं ।इन लक्षणों को नजर अंदाज करना घातक हो सकता है ।

सवाल नंबर 7 – बच्चों में वायरल बुखार तथा कोरोनावायरस संक्रमण में कैसे अंतर करें?

जवाब- कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रसार अत्यधिक है इसके साथ साथ किसी भी आयु वर्ग कि व्यक्ति को होने की संभावना है । कोविड-19 की दूसरी लहर वाले वायरस के लक्षण वायरल मौसमी बीमारी जैसे ही है । इसलिए वायरल संक्रमण और कोरोनावायरस की संक्रमण को अलग करके देखना अत्यधिक मुश्किल हो गया है । इसलिए इस बात पर ध्यान दे की पिछले 1 सप्ताह में किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हो । अगर ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने के कुछ दिनों बाद कोरोनावायरस जैसे लक्षण होने पर कोविड-19 की जांच अवश्य करवानी चाहिए ।

उपरोक्त जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ की परिचर्चा पर आधारित है । जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने परिजन मित्रों के साथ में साझा करें ।

और पढ़े ..कीटनाशक दवाओं के नुकसान

Translate »
Scroll to Top