महाज्वरांकुश रस – mahajwarankush Ras benefits in Hindi यह एक आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त औषधि योग है । टेबलेट के रूप में मिलने वाली औषधि विशेषकर बुखार, मलेरिया बुखार, जोड़ों का दर्द, अर्थराइटिस,सन्निपात ज्वर , इनफ्लुएंजा में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा प्रयोग की जाती है । ज्वर रोगाधिकार वाली कई आयुर्वेदिक औषधियां शास्त्रोक्त विधि से बनाई हुई है ।
Table of Contents
महाज्वरांकुश रस के घटक द्रव्य ( ingredients of mahajwarankush Ras)
- शुद्ध पारद
- शुद्ध गंधक
- सोंठ
- काली मिर्च
- पीपल
- धतूरा के बीज
- टंकण भस्म
- वत्सनाभ
भावना
नींबू स्वरस, अदरक का रस,
महाज्वरांकुश रस के फायदे benefits of mahajwarankush Ras
- सामान्य बुखार सन्निपात ज्वर ( 1 दिन 2 दिन 3 दिन बाद हर बार दोहराने वाला बुखार)
- मौसम के कारण होने वाले इनफ्लुएंजा में इसका प्रयोग कराया जाता है ।
- घर के साथ दस्त की शिकायत में भी इसका प्रयोग करवाया जाता ।
- शरीर में उपस्थित संक्रमण को रोकने में मदद करता है ।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
- पाचन क्रिया digestion systemको सुधारता है । स्थान
- श्वसन संस्थान respiratory system से संबंधित संक्रमण को रोकता है ।
- कोरोना कोविड-19 के संक्रमण में कई चिकित्सकों द्वारा इसके सेवन की सलाह दी गई ।
- पूरे शरीर का कांपना, नींद ना आना, शरीर की जकड़न में भी लाभ पहुंचाता है ।
- सुखी खासी उल्टी, मूत्र का रंग पीला आना, अधिक प्यास लगना चक्कर आने की समस्या में लाभकारी है ।
- जोड़ों में दर्द होना, शरीर के टूटने जैसी पीड़ा मे लाभ पहुंचाता है ।
और पढ़ें……कासामृत सिरप के फायदे
महाज्वरांकुश रस सेवन मात्रा dose of mahajwarankush Ras
वयस्क में-125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम दिन में दो बार जल अथवा शहद से चिकित्सक के निर्देशानुसार ।
महाज्वरांकुश रस सेवन में सावधानी
आयुर्वेदिक दवा में धात्विक औषधियों का प्रयोग किया गया है । बिना डॉक्टर की सलाह की सेवन न करें । बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
गर्भवती महिला एवं बच्चे सेवन ना करें ।
और पढ़ें……चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे
महाज्वरांकुश रस के दुष्प्रभाव
किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की अभी तक पुष्टि नहीं ।
महाज्वरांकुश रस कहां से खरीदें ?
मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।
चेतावनी-इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।
और पढ़ें……हडजोड के फायदे