मेहंदी के फायदे

मेहंदी के फायदे

मेंमेहंदी के फायदे मेंहदी को महिलाओं के श्रृंगार का अभिन्न अंग माना गया है परन्तु मेंहदी सुन्दरता में चार चांद लगाने के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभप्रद है और स्वास्थ्य में भी चार चांद लगा देती है। मेंहदी के औषधीय गुण अत्यन्त चमत्कारी सिद्ध हुए हैं जो कई रोगों को शीघ्र ही दूर कर देते हैं। कुछ फायदे जानते है

चर्म रोगों में मेंहदी के फायदे –

मेहदी चर्म रोगों से छुटकारा दिलाने में बेहद कामयाब हुई है। मेंहदी की पत्ती को पीस कर सफेद दाग में (दिन में दो-तीन बार) लगाने से चमडी का रंग बदलना शुरु हो जाता

है। कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से चमड़ी अपने वास्तविक रंग में आ जाती है।

• शरीर के जले हुए भाग पर मेंहदी और शहद का लेप लगाने से जलन में राहत मिलती है और फफोले भी नहीं पड़ते।

गांठों के लिए मेहंदी के फायदे-

शरीर में उभरी हुई गांठों पर मेंहदी को पीसकर लेप करने से आराम मिलता है। मेंहदी

की पोटली बनाकर गर्म-गर्म सेंकने से शीघ्र लाभ होता है।

नाखूनों के लिए मेहंदी के फायदे-

कपूर और मेंहदी की पत्ती को पीस कर नाखूनों पर लगाने से शरीर में ठण्डक पहुंचती है। तथा नाखून मजबूत और चमकीले बनते हैं। * नारियल के तेल में मेंहदी और कपूर को उबाल ले, इसे दिन में दो बार लगाने से सिर दर्द

में लाभ होता है तथा बालों का झड़ना बंद हो जाता है।

त्वचा के लिए मेहंदी के फायदे-

मेहदी को पीस कर शरीर के काले धब्बे जैसे निशानों पर नियमित रूप से लगाने से त्वचा

का रंग बदल कर चमड़ी जैसा हो जाएगा।

बालों के लिए मेहंदी के फायदे-

मेंहदी के हल्के गुनगुने पानी से सिर धोने से बालों की खुश्की दूर हो जाती है तथा सिर

साफ हो जाता है।

टांसिल के लिए मेहंदी के फायदे

यदि गले में टांसिल हो तो मेंहदी के गर्म पानी से गरारे करने से टांसिल में आराम मिलता है तथा जीभ के छाले भी दूर हो जाते हैं। •

जलने पर मेहंदी के फायदे-

शरीर के जले हुए भाग पर मेंहदी पीस कर लेप करने से जलन में राहत मिलती है।

उच्चरक्तचाप में मेहंदी के फायदे –

मेहँदी के पत्तो को पैरो के तलवों में पिस कर लगाने से फायदा होता है । \

केवल बाह्य प्रयोग के लिए मेहँदी

Translate »
Scroll to Top