वसंत मालती रस के फायदे / vasant malti ras benefit

वसंत मालती रस के फायदे

वसंत मालती रस के फायदे / vasant malti ras benefit- क्या आपको पुराना बुखार जो टूट नहीं रहा है ? आयुर्वेद की शाश्त्रोक्त दवा है जो सभी प्रकार के पुराने से पुराने बुखार में सेवन करवाई जाती है ! केवल बुखार ही नहीं अपितु कई अन्य रोगों में भी यह अत्यन्त गुणकारी औषधि है ! आइये जानते है वसंत मालती रस के फायदे के बारे में और अधिक !

वसंत मालती रस के घटक द्रव्य

भैषज्य रत्नावली के अनुसार ज्वर रोगाधिकार

  1. स्वर्ण भस्म
  2. मुक्ता भस्म
  3. शुद्ध हिन्गुल
  4. मरीच
  5. खर्पर भस्म

वसंत मालती रस का उपयोग कहाँ किया जाता है ?

  • पुराने से पुराना बुखार जो जल्दी से ठीक नहीं हो रहा हो !असाध्य जो सामान्य दवाइयों से ठीक नहीं हो रहा हो !
  • पाचन शक्ति सुधारता है !
  • श्वसन तंत्र से जुडी समस्याए सांस लेने में कठिनाई ,दम आना , पुरानी खांसी इत्यादि में अत्यन्त गुणकारी दावा है !
  • सभी प्रकार के बुखार में आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा सेवन करवाया जाता है !
  • गिलोय सत्व और चीनी के साथ में सेवन करवाना अत्यन्त ही फायदेमंद होता है !
  • धातुओ में प्रवेश कर चूका बुखार होने पर बिज पूरक की जड़ के रस के साथ सेवन करवाया जाता है !
  • एंटी ओक्सिडेंट और एंटी इन्फ्लामेटरी गुण पाए जाते है!
  • प्रतिरोधक क्षमता वर्धक होता है !
  • जीवाणु एवं कवक संक्रमण को दूर करता है !
  • और पढ़े ….कोलेस्ट्रोल कैसे कम करें

वसंत मालती रस की सेवन मात्रा

100 मिलीग्राम से 200 मिलीग्राम की मात्रा आयु बल रोग के अनुसार चिकित्सक के निर्देशन में सेवन करे !

कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ! ओंलिन खरीदने या मूल्य देखने के किये निचे दिए चित्रों पर क्लिक करे !

क्या खाए ?( पथ्य )

हल्का सुपाच्य भोजन करे , हरी पत्तेदार सब्जियों एवं फलो का सेवन करे , गुनगुना पानी पिए !

क्या नही खाए ? ( अपथ्य )

धुम्रपान ,शराब, तली हुई बाजार की खाद्य सामग्री , दही , आमचूर , आचार , छाछ का सेवन न करे!

और पढ़े ….चिन्तामणि चतुर्मुख रस /chintamani chaturmukh ras in hindi

सावधानी

डॉक्टर की देखरेख में औषधि सेवन करे !

निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन न करे !

सामान्य तापमान पर कमरे में सूखे स्ठान पर स्टोर करे!

बच्चो की पहुच से दूर रखे !

चेतावनी – उपरोक्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है ! आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेक में सेवन करे !

और पढ़े ….. पानी पिने का सही तरीका

Translate »
Scroll to Top