अर्श कुठार रस के फायदे

अर्श कुठार रस के फायदे

क्या आपको पाईल्स की शिकायत है ? आपको अर्श बवासीर की शिकायत है तो आपको अर्श कुठार रस के फायदे के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। मस्सों से गिरता हुआ खून की शिकायत हो पेट में कब्ज के कारण होने वाले मस्सों की शिकायत हो दर्द के साथ खून भी जाता हो ।

सभी में यह लाभदायक आयुर्वेदिक योग है।

गलत खानपान और जीवन शैली के कारण शरीर में दोषों वात पित्त कफ) विकृति होती है। जिसके कारण हम शरीर में अनेक प्रकार के रोगों की उत्पत्ति होती है।

अर्श रोग होने के कारण

भूख की कमी हो जाती है। पेट में गैस बनती रहती है। जिसके कारण आसानी से सोच निवृत्ति नहीं हो पाती है और मलावरोध हो जाता है।लीवर कमजोर हो जाने के कारण पित्ताशय से पित्त रस का स्त्राव भी कम होने लगता है।

जिसके कारण रोगी में व्याकुलता भूख की कमी दुर्बलता जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं ।इसके अलावा अगर वातज अर्श है। तो दर्द के साथ में दस्त की शिकायत होती है।पित्तज अर्श में गुदपाक जलन रक्त के साथ में दस्त जैसे शिकायत हो सकती है।

कफज अर्श में- सिर में भारीपन आम और कफ़ की वृद्ध दुर्गंध युक्त मल की प्रवृत्ति होती है।रक्तज अर्श में गुदा के स्थान पर तीव्र दर्द, सूखा मल औरत का स्त्राव होता है।मिश्रित प्रकार के अर्श रोग में मिलते जुलते लक्षणों की स्थिति होती है ।

अर्श कुठार रस के घटक द्रव्य

रस तंत्र सार एवं सिद्ध प्रयोग संग्रह के अनुसार-

  1. शुद्ध पारद एक भाग
  2. शुद्ध गंधक 2 भाग
  3. लोहा भस्म तीन भाग
  4. अभ्रक भस्म 3 भाग
  5. बेलगिरी एक भाग
  6. चित्रकमूल एक भाग
  7. कलिहारी एक बार
  8. सोंठ एक भाग
  9. मरीच एक भाग
  10. पीपल एक भाग
  11. पित्त पापड़ा एक भाग
  12. दंती मूल एक भाग
  13. फुला हुआ सुहागा 5 भाग
  14. सेंधा नमक 5 बार
  15. जवाखार 5 भाग

भावना

32 भाग गोमूत्र 32 भाग थूहर के दूध में मंद आंच पर पकाने के बाद। एक एक रत्ती की गोलियां बनानी पड़ेगी।

अर्श कुठार रस के फायदे

  1. पित्तज अर्श में ।
  2. वातज अर्श में।
  3. कफज अर्श में ।
  4. मिश्रित अर्श में ।
  5. रक्तज अर्श में ।

अर्श की प्रकर्ति के अनुसार अनुपान में बदलाव होता है।अर्श कुठार रस के फायदे

सेवन मात्रा

125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम सुबह शाम कुटजावलेह गुलकंद अथवा जल के साथ चिकित्सक के निर्देशानुसार ही सेवन करें।

सावधानी

औषधि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

औषधि को कमरे के तापमान पर स्टोर करें।

निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें।

कहां से खरीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है।

चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है। किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है।

(और पढ़े .दंत प्रभाकर मंजन…)

(और पढ़े. शिवाक्षार पाचन चूर्ण shivakshar pachan churna…)

(और पढ़े…स्वादिष्ट विरेचन चूर्ण..)

Translate »
Scroll to Top