इच्छाभेदी रस गोली

इच्छाभेदी रस गोली

इच्छाभेदी रस गोली- नाम से ही आपको पता चल रहा होगा आपकी इच्छा के अनुसार भेदन यहां भेदने से मतलब है आपकी इच्छा के अनुसार विरेचन । अब आप सोच रहे होंगे कि यह विरेचन क्या बला है । आयुर्वेद में विवेचन का अर्थ है पाचन संस्थान में एकत्रित हुई अशुद्धियों को जैसेअपक्व मल जो एकत्रित होकर आम की समस्या पैदा करता है । इच्छाभेदी रस गोली का प्रयोग ऐसी ही अशुद्धियों को जैसे पुरानी कब्ज पाने के लिए करवाया जाता है । परंतु इसे कदापि बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन ना करें । क्योंकि गर्भावस्था में इसका प्रयोग खतरनाक हो सकता है । इसके साथ ही आध्यमान होने पर भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।

इच्छाभेदी रस गोली में मुख्य रूप से जयपाल का उपयोग किया जाता है । जयपाल जीसे आम भाषा में जमालगोटा कहते हैं । आप सभी को पता है जमालगोटा तीव्र विरेचन अर्थात दस्त लगाने वाला होता है

इसे इच्छाभेदी रस गोली क्यों कहते हैं?

क्योंकि इच्छाभेदी रस के साथ ठंडे जल का प्रयोग विरेचन का कार्य करता है । जितना ज्यादा आप ठंडा चल पिएंगे इतना ज्यादा आपको बार-बार मलत्याग के लिए जाना पड़ेगा । इसके साथ ही अगर आप इसकी प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो आपको गर्म जल का प्रयोग करना होगा । इसके प्रभाव को कम करने के लिए छाछ का प्रयोग भी किया जाता है । किस औषधि के निर्माण में शुद्ध किए हुए जयपाल का प्रयोग किया जाता है । इसलिए कदापि सीधा जमालगोटा का प्रयोग ना करें । जमालगोटा में विषैले प्रभाव भी हो सकते हैं ।

इच्छाभेदी रस की घटक द्रव्य

रस योग सागर के अनुसार बनाई गई गोली में निम्न घटक द्रव्य प्रयोग किए जाते हैं ।

  1. शुद्ध पारद एक भाग
  2. शुद्ध गंधक एक भाग
  3. शुद्ध टंकण एक भाग
  4. सोंठ एक भाग
  5. काली मिर्च एक भाग
  6. शुद्ध जयपाल (जमालगोटा)

भावना

नींबू के रस की

इच्छाभेदी रस के उपयोग

  • पुरानी कब्ज
  • जलोदर
  • कामला
  • कुष्ठ रोग
  • उधर में संचित आम को निकालने के लिए ।

सेवन मात्रा

एक गोली सुबह यार रात को एक बार ठंडे पानी से ।

विशेष सावधानी-

  • गर्भवती महिला को सेवन नहीं करवाएं ।
  • 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सेवन ना करवाएं ।
  • आफरा होने पर इच्छाभेदी रस का प्रयोग ना करें ।
  • इच्छाभेदी रस के प्रभाव को कम करने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें ।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

कहां से खरीदें?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । आजकल ऑनलाइन भी कई कंपनियों द्वारा विक्रय किया जाता है

चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व रजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।

( और पढ़ें…पुष्पधन्वा रस के लाभ……)

( और पढ़ें…सारस्वतारिष्ट के फायदे……)

( और पढ़ें…कोरोना आयुर्वेदिक दवा……)

Translate »
Scroll to Top