खमीरा गावज़बाँ सादा

खमीरा गावज़बाँ सादा

खमीरा गावज़बाँ सादा-यह एक यूनानी दवा है । जड़ी बूटियों से ही बनाई जाती है । कई यूनानी चिकित्सक एवं आयुर्वेद के चिकित्सक इसका प्रयोग रोगियों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के लिए करते हैं । मुख्य रूप से यह एक टॉनिक है । जो शरीर के विभिन्न अवयवों जैसे ह्रदय मस्तिष्क और भी अन्य विशेष लाभ पहुंचाते हैं । आइए जानते हैं ।खमीरा गावज़बाँ सादा के बारे में और भी

खमीरा गावज़बाँ सादा के घटक द्रव्य

  1. गाऊजुबान
  2. गाऊजुबान के फूल
  3. धनिया
  4. अपक्व आबरेशम
  5. सफेद चंदन
  6. वादरंज वोया
  7. उस्ते खुद्दुस
  8. बालंगा के बीज
  9. जुख्म फरंजेमुश्क
  10. बहमन सुर्ख
  11. बहमन सफ़ेद
  12. तोदरी सुर्ख
  13. तोदरी सफ़ेद
  14. मिश्री
  15. शुद्ध शहद


और पढ़ें…..हृदयेश्वर रस (hrideshwar ras)

खमीरा गावज़बाँ सादा के उपयोग एवं फायदे

  • विशेष रूप से ह्रदय और मस्तिष्क को बल प्रदान करता है ।
  • स्मरण शक्ति को बढ़ाता है । विद्यार्थियों एवं दिमागी काम करने वाले व्यक्तियों के लिए अत्यंत गुणकारी औषधि है ।
  • पुरुष और महिला दोनों के लिए शक्ति दायक है ।
  • पाचन शक्ति को बढ़ाता है ।
  • पेट की शुद्धि के लिए प्रयोग कराया जाता है ।
  • नजला जुकाम की शिकायत को दूर करता है ।
  • सभी प्रकार की प्रकृति के रोगियों के लिए प्रयोग कराया जाता है ।
  • आंखों की ज्योति को बढ़ाता है ।
  • आयुष चिकित्सक अपने विवेक से कई अन्य रोगों में भी इसका प्रयोग करते हैं ।

सेवन मात्रा

आधा-आधा चम्मच( एक 1 ग्राम सुबह शाम) दूध अथवा पानी के साथ खाली पेट चिकित्सक के निर्देशानुसार व्याधि के अनुरूप सेवन करना चाहिए ।

और पढ़ें…..शतपत्रादि चूर्ण shatpatradi churna

खमीरा गावज़बाँ सादा कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है ।

सावधानी

चिकित्सक की देखरेख में सेवन करे ।

खमीरा गावज़बाँ सादा चटनी का प्रयोग करते समय गिले चम्मच का प्रयोग ना करें ।

चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी यूनानी दवा के सेवन से पूर्व रजिस्टर्ड आयुष चिकित्सक विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले ।

और पढ़ें….यशद भस्म के गुण

Translate »
Scroll to Top