गंडमाला कन्डन रस Gandmala kandan ras

गंडमाला कन्डन रस Gandmala kandan ras

गंडमाला कन्डन रस Gandmala kandan ras- गंडमाला एक रोग है जो अक्सर बच्चो में देखा जाता है । गले में गांठो की एक श्रृंखला बन जाती है इसलिए इसे गंडमाला कहते है । लसिका ग्रंथियों में दोष के कारण गंडमाला होती है । कुपोषण , अस्वच्छता के कारण और यक्ष्मा रोगियों को होने की सम्भावना रहती है । रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी भी इसका एक कारण है ।

गंडमाला कन्डन रस के घटक द्रव्य

  1. शुद्ध पारद
  2. शुद्ध गंधक
  3. ताम्र भस्म
  4. सेंधव नमक
  5. मंडूर भस्म
  6. त्रिफला शोधित गुग्गुल
  7. सोंठ
  8. काली मिर्च
  9. पिप्पली
  10. कांचनार
  11. गाय का घी (भावना )

सेवन मात्रा व अनुपान

२-२ गोली दिन में २ से ३ बार महासुदर्शन काढ़े अथवा महामंजिष्ठादि काढ़े या गुनगुने पानी से चिकित्सक की सलाह पर ही सेवन करें ।

गंडमाला कन्डन रस के फायदे

पेट की अग्नि (भूख ) बढ़ता है ।

गंडमाला या गलगंड रोग की सबसे अच्छी दवा है ।

गंडमाला कन्डन रस के दुष्प्रभाव

अभी तक किसी दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं है चिकित्सक की सलाह पर ही सेवन करें ।

गंडमाला में सावधानी

क्या करे ?

खाने में हल्का सुपाच्य भोजन लेवे शाली चावल ,जौ,मुंग , परवल , सहजन उपवास करे ,अच्छी नींद ले , सामान्य भ्रमण करे ।

क्या नहीं करे ?

दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थो का सेवन नहीं करें ।

दही ,गन्ने का रस ,मिठाई , खट्टे भोज्य पदार्थ , मीठे व् भरी भोजन नहीं करें ।

बैठे नहीं रहे ।

दिन में शयन नहीं करे ।

गंडमाला कन्डन रस कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने के लिए चित्र देखे ।

चेतावनी – इस लेख में दि गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नही है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।

और पढ़े ….

Translate »
Scroll to Top