चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे

चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे

चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे-यह एक आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त औषधीय योग है । जो अवलेह के रूप में बाजार में उपलब्ध होता है । विभिन्न औषधियों के क्वाथ एवं चूर्ण , गुड शहद इत्यादि के द्वारा शास्त्रोक्त विधि से निर्माण किया जाता है । इस औषधीय योग का रोगाधिकार नासा रोग है । विशिष्ट रूप से श्वसन संस्थान के रोगों के लिए प्रयुक्त किया जाता है । कोरोना संक्रमण में आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा इसके सेवन की सलाह दि जाती है । जानते हैं और अधिक-

चित्रक हरीतकी अवलेह के घटक द्रव्य

(घटक द्रव्य भैषज्य रत्नावली के अनुसार)

  1. चित्रक
  2. आंवला
  3. गिलोय
  4. दशमूल
  5. बड़ी हरड़
  6. गुड
  7. सोंठ
  8. काली मिर्च
  9. पीपल
  10. दालचीनी
  11. तेजपत्ता
  12. इलायची
  13. यवक्षार
  14. शहद

सेवन मात्रा-

10 ग्राम से 20 ग्राम रोगी की आयु रोग तथा बल के अनुसार गुनगुने जल से दिन में दो बार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

और पढ़े ….कासामृत सिरप के फायदे

चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे एवं उपयोग

  • विशेष रुप से दमा के रोगी को अत्यधिक लाभ पहुंचाता है ।
  • फेफड़ों की श्वासनलीयों को विस्फारित कर श्वास लेने की कठिनाई को दूर करता है ।
  • बदलते मौसम के साथ होने वाले वायरल संक्रमण से बचाता है ।
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
  • फेफड़ों में उपस्थित बलगम को बाहर निकालने में मदद करता है ।
  • अस्थमा के रोगियों के लिए सेवन फायदेमंद होता है ।
  • मौसम के कारण होने वाला जुकाम,
  • ट्यूबरक्लोसिस के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है ।
  • पुराने से पुराना नजला जुकाम दूर करता है ।
  • पेट के कीड़े को मारता है ।
  • पाचन तंत्र को मजबूत करता है ।
  • पेट में होने वाली कब्ज गैस की शिकायत को दूर करता है ।
  • आम का पाचन करता है ।
  • अर्श बवासीर रोग में सेवन करना फायदेमंद है ।
  • कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक एवं सांस लेने की समस्या को दूर करने में सहायक है ।

चित्रक हरीतकी अवलेह कहां से खरीदें ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने अथवा मूल्य जांच के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।

सावधानी-

चिकित्सक की देखरेख में उपयोग करें ।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

और पढ़े ….सबसे अच्छा मास्क कौन सा है

चित्रक हरीतकी अवलेह के दुष्प्रभाव

दुष्प्रभाव रहित- अभी तक किसी भी दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हुई है । अधिक मात्रा में सेवन करने से जी मचलना, एसिडिटी की शिकायत हो सकती है ।

चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।

संदर्भ- रस तंत्र सार एवं सिद्ध प्रयोग संग्रह

और पढ़े ….हडजोड के फायदे

Translate »
Scroll to Top