जनम घुट्टी के फायदे

जनम घुट्टी के फायदे (जन्म गुट्टी क्वाथ) – बच्चो में होने वाले रोग जैसे बुखार खांसी जुकाम और कफ से सम्बंधित रोगों में लाभकारी आयुर्वेद औषधि है। आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा लिखी जाने वाली बच्चो की उत्तम दवा एवं टोनिक है ।

जनम घुट्टी के घटक द्रव्य –

सन्दर्भ – सिद्ध भेषज मणिमाला , आयुर्वेद औषध निर्देषिका आयुर्वेद विभाग राजस्थान

  • सोंफ
  • वायविडंग
  • अमलतास फल कल्क
  • सनाय के पत्ते
  • हरड (अपक्व फल )
  • हरड (पके हुए फल की मज्जा )
  • वचा
  • अंजीर
  • अजवाइन
  • गुलाब के फुल
  • पलाश के बीज
  • द्राक्षा
  • उन्नाव फल
  • बलसुधा (टंकण )

जन्म गुट्टी क्वाथ बनाने की विधि –

सभी औषधि द्रव्यों को साफ करके मोटा दरदरा पिस ले । क्वाथ का चूर्ण बना लेवे । साफ सूखे स्वच्छ और छाया में संगृहीत करें ।

सेवन मात्रा

बच्चो में – 5 मिली लीटर से 10 मिलीलीटर चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

अनुपान –

कम मात्रा में काला नमक डाल कर सेवन करें ।

जनम घुट्टी के फायदे

  • बच्चो को बुखार , अपच , भोजन नहीं पचने पर सेवन करवा सकते है ।
  • कब्ज की समस्या में
  • खासी जुकाम में लाभदायक
  • कफ से सम्बंधित रोगों में सेवन करवा सकते है ।

जनम घुट्टी के नुकसान

अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं है । उलटी मितली होने पर चिकित्सक की सलाह लेवे ।

अस्वीकरण

इस लेख में उपलब्ध जानकारी शैक्षिक उद्देश्य से दि गई है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा का सेवन करने से पूर्व चिकित्सक की सलाह लेवें ।

और पढ़े

Translate »
Scroll to Top