डेंगू से बचने के घरेलू उपाय-अभी- अभी कोरोनावायरस से कुछ राहत मिली है और उसके बाद भारत में डेंगू के रॉकी की संख्या में वृद्धि हुई है । डेंगू का प्रकोप बढ़ने से हर व्यक्ति खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपायों में जुटा हुआ है । डेंगू ए कैसा बुखार है इसमें अगर समय पर ध्यान नहीं दिया तो यह जानलेवा भी हो सकता है । डेंगू को आयुर्वेद में दण्डक ज्वर के नाम से जाना जाता है ।
इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है । मच्छरों से फैलने वाला है यह रोग एडीज मच्छर की वजह से संचरीत होता है ।
मच्छरों से फैलने वाला यह रोग कभी-कभी अपना घातक रूप ले लेता है । इस रूप में विशेष रुप से प्लेटलेट काउंट कम हो जाते हैं इसकी वजह से रोगी गंभीर अवस्था में पहुंच जाता है ।
डेंगू बुखार के लक्षण सामान्य फ्लू और वायरल जैसे मिलते जुलते होते हैं ।
Table of Contents
डेंगू बुखार के लक्षण क्या है
- बुखार तेज आना
- जोड़ों में दर्द
- सिर दर्द
- हाथों पैरों की मांसपेशियों में दर्द
- शरीर की त्वचा पर लाल रंग के दाने आना और सामान्य हो जाना
- आंखों के अंदरूनी भागों में दर्द होना
- चक्कर एवं उल्टी आना
अगर आपको भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए ।
डेंगू से बचने के घरेलू उपाय
स्वच्छता का ध्यान रखें
अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने की कोशिश करें । नालियों में जमा हुआ पानी का निकास करें ।
रुके हुए पानी का निकास करें
बारिश के मौसम के बाद आसपास के गड्ढों में पानी भर जाता है जो मच्छर पैदा होने की संभावना को बढ़ाता है । आसपास के गड्ढों में भराव करें। उस में मिट्टी का तेल बहुत कम मात्रा में डालें जिससे मच्छरों का लारवा नष्ट हो जाए ।
पुराने टायरों मैं भरा हुआ पानी ना रहने दे । घर में कूलर इत्यादि का उपयोग ना लेने पर उसमें भरा हुआ पानी निकाल दे ।
मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- घर की खिड़कियों में वायर गेज लगवाए
- लंबी बाहों के कपड़े प्रयोग करें।
- मच्छरों से बचने वाली क्रीम का प्रयोग करें ।
डेंगू बुखार हो जाए तो क्या करें
- आपको डेंगू बुखार का संक्रमण हो गया है तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें ।
- नारियल पानी ओ आर एस का प्रयोग करें जिससे शरीर में होने वाली पानी की कमी को दूर किया जा सके ।
- पपीते के पत्तों का रस अथवा उनको उबालकर बनाया हुआ काढ़ा प्रयोग करें ।
- गिलोय की बेल के एक 1 इंच के चार पांच टुकड़े का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार में लाभ होता है और इम्युनिटी बढ़ती है ।
- तुलसी के पत्तों की चाय बनाकर पिए।
- गेहूं के जवारे का रस का प्रयोग करें ।
- सिंघाड़ा खाने के फायदे
- गोक्षुरादि चूर्ण/ Gokshuradi churn
- लायन ब्रांड के तीन शक्तिदायक उत्पाद
- सरगवा के फायदे
- पेराली टेब्लेट्स /perali tablets uses in hindi
आयुर्वेद की कुछ दवाइयां जो आप चिकित्सक की सलाह पर प्रयोग कर सकते हैं।
अमृतारिष्ट
पपीता कैप्सूल
गिलोय घनवटी
चेतावनी – किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लेवे । इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है ।
आपने जाने डेंगू से बचने के घरेलू उपाय..