चाहे पुरुष हो या महिला हर कोई अपनी त्वचा को सुन्दर कैसे बनाये यह जानना चाहता है ! आज यहाँ जानेंगे की मुहांसे क्यों होते है? इनका प्राकर्तिक इलाज क्या है ? दाग धब्बे क्यों होते है ? इसके कारण क्या है ? क्या घरेलु उपाय हम करे ? ताकी सुन्दर चमकदार त्वचा हमेशा बनी रहे !
त्वचा हमारे पुरे शरीर को प्रेजेंट करती है ! आपकी त्वचा देख कर कई चिकित्सक ये जान लेते है की आखिर आपको क्या समस्या है ! आइये जानते है ! मुहांसे क्या है ? और क्यों होते है ?
Table of Contents
मुहांसे क्या है ?
मुहांसे त्वचा का एक रोग है !जिसमे चेहरे पर लाल या सफ़ेद रंग की १ फुंसी या फुंसियो का समूह होता है !जिसमे लालिमा के साथ दर्द ,पस भी पड जाता है ! मुहासे योवनावस्था से ४० की उम्र तक हो सकते है ! यह सामान्य है और युवावस्था में लगभग सभी को हो सकते है !रोम छिद्रों में रोम पुटक होते है ! जिसमे सेबेशिय्स ग्रंथि होती है जिसमे से सीबम निकलता है ! एक चिकना मोम जेसा पदार्थ ! जो आपने कभी अपनी नाक के आस पास महसूस किया होगा ! शरीर में हारमोंस के बदलाव के साथ इन सेबेशिय्स ग्रंथि को उत्प्रेरित करते है ! मृत कोशिकाए और सीबम जब रोम का मुह बंद कर देता है तो वहा जीवाणु उत्पन्न होते है ! इन्फेक्शन होता है ! और वहा फुंसी हो जाती है ! और ध्यान ना देने की स्थिति में मुहासे का रूप ले लेता है !
मुहासे होने के कारण –
- उम्र के साथ होने वाले हार्मोनल बदलाव – अधिकतर युवाओ को होने वाले मुहासे हारमोंस के ज्यादा या कम होने की वजह से होते है ! रोम छिद्रों में रोम पुटक होते है ! जिसमे सेबेशिय्स ग्रंथि होती है जिसमे से सीबम निकलता है ! एक चिकना मोम जेसा पदार्थ ! जो आपने कभी अपनी नाक के आस पास महसूस किया होगा ! शरीर में हारमोंस के बदलाव के साथ इन सेबेशिय्स ग्रंथि को उत्प्रेरित करते है ! मृत कोशिकाए और सीबम जब रोम का मुह बंद कर देता है तो वहा जीवाणु उत्पन्न होते है ! इन्फेक्शन होता है ! और वहा फुंसी हो जाती है ! और ध्यान ना देने की स्थिति में मुहासे का रूप ले लेता है !
- खान पान का ध्यान न रखना – आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड आधिक तेल से बने भोज्य पदार्थ , विरुद्ध भोजन का सेवन जैसे दही के साथ दूध के बने पदार्थ , दूध के साथ मछली का सेवन , दूध के साथ मुली का सेवन इत्याद
- अलग अलग कंपनी की फेयरनेस क्रीम को एक साथ उपयोग करना – कभी भी एसा ना करे !क्योंकि ऐसा करने से आप की त्वचा पर बुरा प्रभाव भी पड सकता है !
- प्रदुषण – वातावरण में इतना प्रदुषण हो चूका है की अगर आप मेगा सिटी में रहते है तो आपको इसका प्रभाव त्वचा पर दिखाई देगा ! माइक्रो पार्टिकल आपकी त्वचा पर आकर चिपकते है जो आपकी त्वचा के रोम छिद्रों को बंद करते है !
- महिलाओ में मासिक चक्र – महिलाओ मे मसिक चक्र के दोरान हारमोंस का बदलाव होता है तब भी मुहांसे होने कि सम्भावना होती है !
- अंग्रेजी दवाइयां – खास कर कोर्टिकोस्टोरोइड , बर्बिचुरेटस लिथियम !
- किसी दुसरे का हेलमेट रुमाल या कपडे पहनने से भी आपको संक्रमण हो सकता है !आइये जानते है त्वचा को सुन्दर कैसे बनाये? उपचार सावधानिया
गर्मियों में सुंदर दिखने के लिए त्वचा का खयाल कैसे रखे?
मुहांसो का घरेलु उपचार और सावधानिया –
- संतुलित आहार का सेवन करे – संतुलित आहार में सभी पोषक तत्व होते है ! जो पुरे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ त्वचा के लिए भी महत्वपूर्ण है !
- ज्यादा पानी पिए ! सुबह जल्दी उठे ! १ निम्बू को गुनगुने पानी में निचोड़ कर खाली पेट पिए ! विटामीन सी की प्रचुरता के कारण त्वचा का निखार बढ़ता है !
- बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी ट्रीटमेंट खुद ना करे ! स्थिति बिगड़ सकती है !
- सुबह में ठन्डे पानी से मुह धोये और हलके हाथ से रुमाल से पोचे !
- एलोवेरा जेल का उपयोग करे – बाजार में आपको आसनी से मिल जायेगा ! घर पर भी आप एलोवेरा का पोधा लगा कर उसका पत्ता काट कर उसमे से निकलने वाले जेल को अपने चेहरे पर उपयोग कर सकते है ! सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले !
- चेहरा धोने के लिए साबुन का प्रयोग ना करे!
- ध्यान रहे की रात में ज्यादा देर तक ना जगे !
- पेट में कब्जी ना रहे ! कब्ज की शिकायत लगातार रहती है ! तो त्रिफला या तरुणी कुश्माकर चूर्ण का सेवन रात में सोते समय ३ ग्राम की मात्रा ३ दिन तक का सेवन करे !
त्वचा के धब्बे-
त्वचा में धब्बे होने के कई सारे कारण है ! जन्मजात , सोंदर्य प्रसाधन के उपयोग के कारण , अंग्रेजी दवाइयों के दुस्प्रभाव की वजह से , फुंसियो मुहासों को दबाने के बाद मृत कोशिकाओं का अन्दर जम जाना ! धुप में रहने के कारण , प्रदुषण के कारण, धुम्रपान , चोट लगना , स्क्रब का अधिक उपयोग ! नींद की कमी देर तक जागना इत्यादि !सुंदर निखरी त्वचा के लिए टिप्स जाने।
त्वचा के धब्बो से कैसे छुटकारा पाए ?
- जन्मजात कोई धब्बा है तो आप चिकित्सक की सलाह से सर्जरी करवा सकते है ! जन्मजात धब्बे किसी उपरी उपचार से ठीक होने की सम्भावना बहुत कम है !
- चोट के निशानों पर एलोवेरा का जेल का उपयोग लगातार करने से धीरे धीरे हलके होकर ख़त्म हो जायेंगे ! यह कोई जादुई नुस्का नहीं है! इसका उपयोग तब तक करे जब तक संतोष प्रद परिणाम ना मिल जाये !
- ज्यादा फाऊडेशन मेकअप का उपयोग ना करे! रसायनों की वजह से इसका बुरा प्रभाव पड़ता है!
- ज्यादा पानी पिए !
- निम्बू का रस गुनगुने पानी के साथ सुबह खली पेट रोजाना इस्तेमाल करो !
- ज्यादा फल सब्जियों का उपयोग करे !
- चेहरा किसी कपडे से ज्याद ना रगड़े !
- धुप वाली क्रीम और नाईट क्रीम का उपयोग करने से बचे !
- भरी moisturizer का उपयोग ना करे !
(और पढ़े ….. आयुर्वेदिक काढ़ा कैसे बनाएं?)
(और पढ़े …..अमृतधारा के फायदे what is the benefit of Amrit Dhara)
यहाँ पर दी गई जानकारी किसी पेशेवर चिकित्सक की सलाह नहीं है ! किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग करने से पूर्व चिकित्सक की लाह जरुर ले !
photo credit pixabay.com