उदयपुर, – राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर और झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में औषधालय में 18 मई प्रातः 9 से 12 बजे तक को बॉन डेंसिटी जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में बॉन डेंसिटी की जाँच की जाएगी और इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी एवं परामर्श दिया जाएगा।
यह शिविर उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी हड्डियों की सेहत को लेकर चिंतित हैं और हड्डियों की मजबूती को बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं।
डॉ. औदीच्य ने बताया कि जाँच के साथ-साथ हड्डियों को मजबूत बनाने के आयुर्वेद उपायों के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा ।