ब्राह्मी वटी

ब्राह्मी-वटी

ब्राह्मी वटी एक श्रेष्ठ मेधा शक्ति बढ़ाने वाली औषधि है । यह औषधि मस्तिष्क यानी कि हमारे दिमाग को भी ताकत देती है । ब्राह्मी वटी यानी एक गोली एक टेबलेट जिसका सेवन विभिन्न रोगों में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा करवाया जाता है । ब्राह्मी वटी स्वर्ण युक्त भी होती है । स्वर्ण कल्पना जिस योग में स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जाता है उसे स्वर्ण कल्प कहते हैं । यह मस्तिष्क के साथ-साथ सभी प्रकार के तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है । तथा शारीरिक कमजोरी दूर करते हुए इंद्रियों की शक्ति को बढ़ाता है । तनाव को दूर करता है इसके साथ ही फुर्ती शरीर में बढ़ाकर बढ़ाते हुए स्मृति वर्धन का कार्य भी करता है ।

ब्राह्मी वटी के घटक द्रव्य-

यह कई कंपनियां टेबलेट के रूप में निर्माण करती हैं । यह सर्व सुलभ औषधि है हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है ।

  1. स्वर्ण भस्म
  2. ब्राह्मी
  3. वचा
  4. शंखपुष्पी
  5. गुडुची
  6. जटामांसी

भावना-

भावना से अभिप्राय है कच्ची औषधि का अथवा द्रव्य का रस या काढ़ा उसमें आवश्यकतानुसार डालकर औषधि की कार्य क्षमता को बढ़ाना है ।

ब्राह्मी स्वरस, शंखपुष्पी का काढ़ा, जटामांसी का काढ़ा, गुडुची का काढ़ा आवश्यकतानुसार मिलाया जाता है ।

गुण तथा उपयोग-

  • सभी प्रकार की मानसिक रोगों में ।
  • रात को नींद नहीं आने की समस्या में ।
  • भ्रम की स्थिति में ।
  • मानसिक दुर्बलता में ।
  • मानसिक तनाव में ।
  • चिंता तथा शोक की स्थिति में ।
  • थकान में ।
  • सभी प्रकार की तंत्रिका जनित रोगों में ।

उपयोग मात्रा-

एक से दो गोली दिन में दो बारअथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार ।

अनुपान –

अनुपान का मतलब है औषधि किस द्रव्य के साथ में सेवन करनी है । ब्राह्मी वटी का सेवन शहर या दूध के साथ सारस्वतारिष्ट के साथ अथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार ।

(और पढ़े!…. पथरी का इलाज )

चेतावनी- यहां पर दी गई समस्त जानकारी चिकित्सकीय परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करने से पूर्व अधिकृत आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह जरूर लें!

Translate »
Scroll to Top