मधुकादि हिम Madhukadi him आयुर्वेदिक औषधियों का योग है जो निम्न द्रव्य से मिलकर बना होता है । मधुकादि हिम का प्रयोग आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा वात पित्त और कफ दोष की असामान्य अवस्था में प्रयोग कराया जाता है । विशेषकर पित्त जन्य बुखार सिर दर्द एवं लू लगने के कारण होने वाली समस्या के लिए प्रयोग कराया जाता है ।
मधुकादि हिम के घटक द्रव्य Madhukadi him ingredient’s
(र.यो. सा. के अनुसार)
- मुलेठी
- विहिदाना
- गावजवां
- गुलबनफ्सा
- रेखाखतमी
- मुनक्का
- लिहसोड़ा
मधुकादि हिम सेवन करने का तरीका – how to use madhukadi him kwath
सभी की 10-10 ग्राम की मात्रा लेकर मोटा दरदरा पीस लिया।
एक चम्मच की मात्रा मिट्टी या कांच के बर्तन में रात को भिगो दें । सुबह अच्छे से मसलकर आवश्यकता अनुसार मिश्री मिलाकर छानकर पीएं ।
मधुकादि हिम के फायदे benefits of Madhukadi him
- पित्त जन्य व्याधियों में उपयोगी होता है ।
- आधासीसी माइग्रेन सिर दर्द के लिए अत्यंत फायदेमंद है ।
- गर्मी में लू लगने के कारण आने वाला बुखार जुकाम के लिए लाभदायक है ।
- सिर का भारीपन दूर करने में सहायक है ।
विशेष
जिन रोगियों को दमा खांसी और कफ की समस्या रहती है रोगियों को हिम की जगह पर काढ़ा बनाकर पीना चाहिए ।
चेतावनी – इस लेख में दि गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह लेवे ।