मधुकादि हिम Madhukadi him

Madhukadi him

मधुकादि हिम Madhukadi him आयुर्वेदिक औषधियों का योग है जो निम्न द्रव्य से मिलकर बना होता है । मधुकादि हिम का प्रयोग आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा वात पित्त और कफ दोष की असामान्य अवस्था में प्रयोग कराया जाता है । विशेषकर पित्त जन्य बुखार सिर दर्द एवं लू लगने के कारण होने वाली समस्या के लिए प्रयोग कराया जाता है ।

मधुकादि हिम के घटक द्रव्य Madhukadi him ingredient’s

(र.यो. सा. के अनुसार)

  1. मुलेठी
  2. विहिदाना
  3. गावजवां
  4. गुलबनफ्सा
  5. रेखाखतमी
  6. मुनक्का
  7. लिहसोड़ा

मधुकादि हिम सेवन करने का तरीका – how to use madhukadi him kwath

सभी की 10-10 ग्राम की मात्रा लेकर मोटा दरदरा पीस लिया।

एक चम्मच की मात्रा मिट्टी या कांच के बर्तन में रात को भिगो दें । सुबह अच्छे से मसलकर आवश्यकता अनुसार मिश्री मिलाकर छानकर पीएं ।

मधुकादि हिम के फायदे benefits of Madhukadi him

  • पित्त जन्य व्याधियों में उपयोगी होता है ।
  • आधासीसी माइग्रेन सिर दर्द के लिए अत्यंत फायदेमंद है ।
  • गर्मी में लू लगने के कारण आने वाला बुखार जुकाम के लिए लाभदायक है ।
  • सिर का भारीपन दूर करने में सहायक है ।

विशेष

जिन रोगियों को दमा खांसी और कफ की समस्या रहती है रोगियों को हिम की जगह पर काढ़ा बनाकर पीना चाहिए ।

चेतावनी – इस लेख में दि गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह लेवे ।

Translate »
Scroll to Top