माजून चोबचीनी के फायदे-क्या आप घुटनों के दर्द से परेशान हैं? क्या आपको पुरानी खुजली या त्वचा से जुड़ा रोग है । क्या आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ रहता है? इसके साथ ही कहीं और समस्याओं की दवा है माजून चोबचीनी।
माजून चोबचीनी एक तरह की चटनी है । इसे माजून चोपचीनी भी कहा जाता है । यह एक यूनानी दवा है । कई यूनानी चिकित्सक और आयुर्वेद चिकित्सक इस औषधि के परामर्श से रोगियों को लाभ पहुंचाते हैं ।माजून चोपचीनी बनाने में चोपचीनी का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है । यह तीखा होता है स्वाद में कड़वा होता है । गर्म प्रकृति का होने के कारण वात रोग कफ प्रधान रोगों में फायदेमंद होता है । पेट की अग्नि को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर में उत्सर्जन तंत्र को भी सही करता है । कमजोरी स्त्री पुरुषों के लिए भी इसका प्रयोग फायदेमंद होता है । ऐसे तो चोपचीनी कई बीमारियों की एक दवा है । अलग-अलग क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है । इसके साथ असगंध और सुरंजान का प्रयोग किया जाता है । आइए जानते हैं और
Table of Contents
माजून चोबचीनी के घटक द्रव्य
- चोपचीनी 20 तोले
- असगंध 10 तोले
- मीठी सुरंजान 5 तोले
माजून चोबचीनी बनाने की विधि
सभी को उपरोक्त मात्रा के अनुसार बारीक चूर्ण बना ले । 2 किलो शक्कर की गाढ़ी चासनी बना ले । चासनी में उपरोक्त मात्रा के अनुसार बनाया गया पाउडर मिला ले । इस तरह मिलाकर तैयार किया हुआ अवलेह माजून कहलाताहै ।
माजून चोबचीनी के फायदे– उपयोग
- त्वचा के रोग के लिए – फोड़े फुंसी दूर करता है ।
- खून को साफ करने का कार्य ।
- यूरिक एसिड की मात्रा को नियंत्रण करने के लिए प्रयोग किया जाता है । यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से गठिया एवं जोड़ों का दर्द होता है ।
- जोड़ों का दर्द के लिए फायदेमंद के औषधी है ।
- यौन रोगों के लिए- योन कमजोरी में भी इसका प्रयोग किया जाता है ।
- कुष्ठ रोग के लिए-
- उपदंश सुजाक के कारण होने वाली चर्म रोग के लिए फायदेमंद है ।
- गठिया- रोग में भी इसका प्रयोग कराया जाता है ।
- सायटिका – साइटिका जिसमें कमर से लेकर एड़ी तक खिंचाव के साथ दर्द रहता है । रोगी को बैठने उठने एवं चलने में दिक्कत होती है । इसमें भी इसका प्रयोग फायदेमंद है ।
- उपदंश सुजाक जनित वात रोग के लिए भी प्रयोग कराया जाता है ।
और पढ़ें…….खमीरा गावज़बाँ सादा
सेवन मात्रा
एक से दो चम्मच दूध के साथ दिन में दो बार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करनी चाहिए ।
कहां से खरीदें?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल पर आसानी से उपलब्ध । डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें।
और पढ़ें….चर्म रोग नाशक तेल
सावधानी
गर्म तासीर होने के कारण पेट में जलन की शिकायत हो सकती है ।
कम मात्रा में सेवन करें ।
चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।
खट्टी चीजों से परहेज करें । जैसे अचार आमचूर इमली दही छाछ का प्रयोग ना करें ।
चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूरे चिकित्सक की सलाह ले ।