उदयपुर – आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार और पतंजलि योग समिति के साथ में 19 मई को पूर्वाभ्यास होगा।
कार्यक्रम में सुबह 6:30 बजे से सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा, जिसमें आमजन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं। समन्वयक डॉ. शोभालाल ओदीच्य ने बताया कि इस वर्ष “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” के थीम पर आधारित है, जिसमें महिलाओं एवं महिला संगठनों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि सन् कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभा सुराणा द्वारा योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा जिसमें शहर के जाने-माने योग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और योगाभ्यास करवाएंगे।