लवंगादि वटी के फायदे

लवंगादी वटी के फायदे

अगर आप कभी आयुर्वेद दवाखाने में सर्दी जुखाम खांसी की शिकायत लेकर गये गोने तो वैद्य जी ने आपको चूसने की गोली जरुर दि होगी । आज हम उसी आयुर्वेदिक नुस्के की बात करने वाले है जिसको लवंगादि वटी के नाम से जानते है ।

लवंगादि वटी के घटक द्रव्य

लोंग का चूर्ण १ भाग

कालीमिर्च का चूर्ण १ भाग

बहेड़ा १ भाग

खदिर काष्ट सार (कत्था ) ३ भाग

भावना द्रव्य – बबुल की छाल का काढ़ा

लवंगादि वटी बनाने की विधि –

सभी के उपरोक्त अनुपात में चूर्ण लेकर अच्छे से खरल करना है । बबुल की छाल के काढ़े की ३ भावना ( ३ भाग ) देकर ५०० मिलीग्राम की छोटी – छोटी गोलिया बनाकर छाया में सुखाकरकांच की एयर टाईट बर्तन में कमरे के तापमान पर स्टोर करे ।

लवंगादि वटी की सेवन मात्रा

बच्चो को १-१ गोली चूसने के लिए सुबह दोपहर शाम चूसने के लिए देवे । चिकित्सक की सलाह पर सेवन करे ।

लवंगादी वटी के सेवन के समय इन बातो का ध्यान देवे –

खट्टी चीजो का सेवन न करें ।

तले हुए खाद्य पदार्थो का सेवन ना करें ।

ठन्डे पेय पदार्थ , आइसक्रीम दही,छाछ , श्रीखंड आदि का सेवन न करें ।

लवंगादी वटी के फायदे –

  • खांसी की समस्या 8 से 12 धनते में दूर करती है । बशर्ते दवा का निर्माण शास्त्रोक्त विधि से हुआ हो ।
  • सर्दी जुखाम की समस्या को दूर करने में अत्यन्त गुणकारी दवा
  • गले की खराश में जल्द आराम पहुचाये ।
  • गले में जमा हुआ कफ बहार निकलने में मदद करता है ।
  • मुह के छालो में आराम पहुंचता है ।

लवंगादी वटी कहाँ से ख़रीदे –

हर आयुर्वेदिक दवा स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने या मूल्य की जानकारी के लिए ऑनलाइन स्टोर को चुने।

वैधानिक चेतावनी – इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पहले आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह अवश्य लेवे ।

और पढ़े .

Translate »
Scroll to Top