विडंगारिष्ट के फायदे

विडंगारिष्ट के फायदे

विडंगारिष्ट के फायदे– कभी आप आयुर्वेद हॉस्पिटल गए हो और आपको आयुर्वेद डॉक्टर ने विडंगारिष्ट लिखा है तो हो सकता है । आपको पेट के कीड़ों की समस्या हो । आइए जानते हैं विडंगारिष्ट के बारे में

वैसे तो आयुर्वेद में पेट के कीड़ों के लिए बहुत सारी दवाइयां हैं । परंतु उनमें से एक है विडंगारिष्ट

पेट के कीड़ों के लिए मुख्य रूप से आयुर्वेद में उपयोग की जाने वाली औषधि है विडंग । विडंगारिष्ट में विडंग के साथ-साथ और औषधियों का उपयोग किया जाता है । विडंगारिष्ट में उपयोग किए जाने वाली औषधियां अधिकतर रुक्ष उष्ण और तीक्ष्ण प्रकृति की होती है । यह वात कफज रोगों में उपयोग किया जाता है । यह आमाशय एवं आत में स्थित कीड़ों का नाश करता है ।

शरीर में होने वाली बार-बार पेट के कीड़े की पुनरावृति को रोकने के लिए भी विडंगारिष्ट का प्रयोग किया जाता है । विडंगारिष्ट जठर की अग्नि को बढ़ाकर पाचन तंत्र को भी सुधार ता है ।

विडंगारिष्ट के घटक द्रव्य-

  1. विडंग
  2. पीपली
  3. रास्ना
  4. कुटज
  5. इन्द्रयव
  6. पाठा
  7. एल वालुक
  8. आमलकी
  9. धात की
  10. छोटी इलायची
  11. दालचीनी
  12. दालचीनी के पत्र
  13. प्रियंगु
  14. कांचनार
  15. लौध्र
  16. शुंठी
  17. काली मिर्च
  18. पिप्पली
  19. मधु[शहद]

विडंगारिष्ट के फायदे एवं उपयोग-

  • पेट के कीड़ों को मारने के लिए ।
  • शरीर पर होने वाले फोड़े फुंसियों के लिए ।
  • गंडमाला- जिसमें गले में गांठे हो जाती है ।
  • पथरी की समस्या में भी उपयोग किया जाता है ।
  • फिस्टुला भगंदर में भी इसका उपयोग किया जाता है ।

सेवन मात्रा-

दो से चार चम्मच अथवा 10 से 20 मिलीमीटर की मात्रा समान गुनगुने पानी से सुबह शाम चिकित्सक के निर्देशानुसार भोजन करने के बाद सेवन करना चाहिए ।

सावधानी-

बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें ।

गरिष्ठ भोजन मीठी खाद्य पदार्थों का त्याग करें ।

सामान्य तापमान पर साफ एवं स्वच्छ स्थान पर रखें ।

फ्रीज में ना रखें ।

कहां से खरीदें?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । आजकल ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है ।

चेतावनी- यहां पर दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व रजिस्टर्ड आयुर्वेद आवश्यक है ।

और पढ़ें….दशमूलारिष्ट के फायदे

और पढ़ें……बलारिष्ट

और पढ़ें…सारस्वतारिष्ट के फायदे….

Translate »
Scroll to Top