श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna- यह एक आयुर्वेदिक दवा का नुस्खा है जिसका प्रयोग कास यानि खासी और श्वास यानि दम , दमा, अस्थमा , एलर्जी इत्यादि नामो से जाना जाता है । आज हम जानते है की श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna जिसमे शास्त्रोक्त विधि से औषधियों के विशेष अनुपात को मिला कर बनाया जाता है । जिसे खांसी एवं दमा दोनों के लिए आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा प्रयोग करवाया जाता है ।
Table of Contents
श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के घटक द्रव्य
- विभीतक (बहेड़ा) Termininalia bellerica
- लोंग Syzygium aromaticum
- अपामार्ग क्षार Achyranthes aspera
- वंग क्षार Tin
- वचा Acorus Calamus
- शुद्ध स्वर्ण गैरिक Red ochre
श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna बनाने की विधि –
विभितक (बहेड़ा ) 100 ग्राम , लोंग 15 ग्राम ,और अन्य घटक द्रव्य 3-3 ग्राम की मात्रा को बारीक़ कपडछन चूर्ण बनाकर मिलाकर तैयार किया जाता है ।
सेवन मात्रा –
500 मिलीग्राम से ३ ग्राम तक चिकित्सक के निर्देशानुसार पानी अथवा शहद के साथ दिन में दो या तीन बार सेवन करे ।
श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के फायदे
- सभी प्रकार की खांसी में प्रयोग करने से फायदा होता है ।
- खांसी या दमे के कारण जमा हुआ कफ बहार निकलता है ।
- कफ की उत्पत्ति को रोकने का कार्य करता है ।
श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के दुष्प्रभाव
अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हुई है । निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन नहीं करे ।
श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna सावधानी
- चिकित्सक की देखरेख में सेवन करे ।
- निर्देशित मात्रा में ही सेवन करे ।
- बच्चो की पहुच से दूर रखे ।
- तेज धुप एवं नमी से बचाए ।
सन्दर्भ /स्त्रोत – आयुर्वेद औषध निर्देशिका /रस तंत्र सार एवं सिद्ध प्रयोग संग्रह
अस्वीकरण – इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।
और पढ़े ….