श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna

Swashantak Churna

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna- यह एक आयुर्वेदिक दवा का नुस्खा है जिसका प्रयोग कास यानि खासी और श्वास यानि दम , दमा, अस्थमा , एलर्जी इत्यादि नामो से जाना जाता है । आज हम जानते है की श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna जिसमे शास्त्रोक्त विधि से औषधियों के विशेष अनुपात को मिला कर बनाया जाता है । जिसे खांसी एवं दमा दोनों के लिए आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा प्रयोग करवाया जाता है ।

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के घटक द्रव्य

  1. विभीतक (बहेड़ा) Termininalia bellerica
  2. लोंग Syzygium aromaticum
  3. अपामार्ग क्षार Achyranthes aspera
  4. वंग क्षार Tin
  5. वचा Acorus Calamus
  6. शुद्ध स्वर्ण गैरिक Red ochre

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna बनाने की विधि –

विभितक (बहेड़ा ) 100 ग्राम , लोंग 15 ग्राम ,और अन्य घटक द्रव्य 3-3 ग्राम की मात्रा को बारीक़ कपडछन चूर्ण बनाकर मिलाकर तैयार किया जाता है ।

सेवन मात्रा –

500 मिलीग्राम से ३ ग्राम तक चिकित्सक के निर्देशानुसार पानी अथवा शहद के साथ दिन में दो या तीन बार सेवन करे ।

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के फायदे

  • सभी प्रकार की खांसी में प्रयोग करने से फायदा होता है ।
  • खांसी या दमे के कारण जमा हुआ कफ बहार निकलता है ।
  • कफ की उत्पत्ति को रोकने का कार्य करता है ।

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna के दुष्प्रभाव

अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हुई है । निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन नहीं करे ।

श्वासान्तक चूर्ण Swashantak Churna सावधानी

  • चिकित्सक की देखरेख में सेवन करे ।
  • निर्देशित मात्रा में ही सेवन करे ।
  • बच्चो की पहुच से दूर रखे ।
  • तेज धुप एवं नमी से बचाए ।

सन्दर्भ /स्त्रोत – आयुर्वेद औषध निर्देशिका /रस तंत्र सार एवं सिद्ध प्रयोग संग्रह

अस्वीकरण – इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।

और पढ़े ….

Translate »
Scroll to Top