सिंहनाद गुग्गुल का उपयोग

सिंहनाद गुग्गुल का उपयोग

सिंहनाद गुग्गुल आयुर्वेदिक हर्बल दवा है ।आयुर्वेद में सिंहनाद गुग्गुल का उपयोग आमवात के लिए उत्तम औषधि माना गया है । वात रोगों में इस औषधि का मुख्य रूप से उपयोग आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा किया जाता है । यह औषधि आम का पाचन करती है । एक anti-inflammatory औषधि के रूप में भी कार्य करती है । दर्द के साथ सूजन को कम करने वाली है । गठिया, अर्थराइटिस, साइटिका तथा मेरुरज्जु की कशेरुकाओं में दर्द होने पर औषधि का प्रयोग किया जाता है ।स्किन डिजीज, अस्थमा, पुरानी खांसी, गुल्म रोग, भोजन का ना पचना, इत्यादि रोगों में भी इस औषधि का उपयोग किया जाता है ।

सिंहनाद गुग्गुल के घटक द्रव्य-

आयुर्वेद सार संग्रह के अनुसार-

  1. हरड़ {हरितकी} 12 भाग
  2. बहेड़ा {विभितकी } 12 भाग
  3. आंवला {आमलकी} 12 भाग
  4. शुद्ध गंधक 4 भाग
  5. शुद्ध गुग्गुल { गिलोय विशेष शोधन के पश्चात}12 भाग
  6. अरंडी का तेल 3 भाग

सिंहनाद गुग्गुल के उपयोग-

  • गठिया रोग ओस्टियोआर्थराइटिस रूमेटाइड अर्थराइटिस
  • जोड़ों का दर्द एवं सूजन, संधिवात ,आमवात, आम का पाचन करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
  • पुरानी खांसी दमा अस्थमा रोग में भी प्रयोग किया जाता है ।
  • स्किन डिजीज में भी इस औषधि का प्रयोग किया जाता है ।
  • पेट संबंधित रोगों भोजन का ना पचना,कब्ज की शिकायत में भी इसका उपयोग किया जाता है ।
  • गुल्म रोग के लिए भी इस औषधि का प्रयोग किया जाता है ।

सेवन मात्रा-

दो से चार टेबलेट दिन में दो से तीन बार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

अनुपान –

गुनगुने पानी, दशमूलारिष्ट, महारास्नादि काढ़ा अथवा रोग के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशन में सेवन करें ।

कहां से खरीदें

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । बहुत सारी आयुर्वेदिक फार्मेसीया जेनेरिक नाम से निर्माण तथा विक्रय करती है ।

सावधानी-

  • औषधि को सुखी एवं स्वच्छ स्थान पर रखें ।
  • औषधि बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
  • बिना चिकित्सक की सलाह से औषधि का सेवन ना करें ।

कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर तथा ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है |

चेतावनी- यहां पर दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।

{और पढ़ें……….कांचनार गुग्गुल के फायदे…}

{ और पढ़ें…….सूतिकाभरण रस……}

{ और पढ़ें…….पंचतिक्त घृत गुग्गल……}

Translate »
Scroll to Top