सिद्ध प्राणेश्वर रस sidh praneshwar ras

सिद्ध प्राणेश्वर रस-यह एक शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक मेडिसिन है । इसका प्रयोग विशेषकर बुखार के साथ होने वाले दस्त की शिकायत, सामान्य अतिसार, हाथों पैरों की जकड़न तथा दर्द के साथ-साथ अन्य रोगों में आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा प्रयोग करवाई जाती है। ग्रहणी रोग में इसका प्रयोग करवाने से जल्दी लाभ होता है। 22 से अधिक औषधियों के योग से बनाई जाती है।

सिद्ध प्राणेश्वर रस के घटक द्रव्य

  1. शुद्ध गंधक
  2. शुद्ध पारद
  3. अभ्रक भस्म
  4. सज्जीक्षार
  5. फुला हुआ सुहागा
  6. जवाखार
  7. सेंधा नमक
  8. सांभर नमक
  9. समुद्री नमक
  10. बीड नमक
  11. काला नमक
  12. हरड़
  13. बहेड़ा
  14. आंवला
  15. सोंठ
  16. काली मिर्च
  17. पीपल
  18. इंद्र यव
  19. जीरा
  20. काला जीरा
  21. चित्रकमूल
  22. अजवाइन
  23. भुनी हुई हींग
  24. बाय विडंग
  25. सोया

बनाने की विधि-

शुद्ध गंधक शुद्ध पारद और अभ्रक भस्म को 4-4 तोला की मात्रा में लिया जाता है। अन्य सभी औषधि द्रव्य को एक एक तोले की मात्रा ली जाती है। सबसे पहले कज्जली का निर्माण किया जाता है। इसके पश्चात भस्म औषधीय को मिलाया जाए। इसके पश्चात सभी जड़ी बूटियों के पाउडर को मिलाया जाता है। शास्त्रों में 6 घंटे तक खरल करने का विधान बताया गया है। इस प्रकार सिद्ध प्रणेश्वर रस का निर्माण किया जाता है।

सिद्ध प्राणेश्वर रस की सेवन मात्रा-

250 मिलीग्राम से 750 मिलीग्राम दिन में दो से तीन बार पान के रस के साथ ऊपर से पानी पीने की सलाह आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा दी जाती है। औषधि का सेवन चिकित्सक की देखरेख में करें।

सिद्ध प्राणेश्वर रस के फायदे

  • बुखार के साथ होने वाली दस्त की शिकायत में फायदेमंद है।
  • खाना खाते ही बार-बार दस्त की शिकायत में प्रयोग करवाया जाता है।
  • ग्रहणी रोग जिसमें विषाक्तता एवं संक्रमण के कारण दस्त की शिकायत के लिए भी फायदेमंद है।
  • वात रोग से पीड़ित रोगियों को इसके सेवन से लाभ होता है।
  • भोजन करने के तुरंत बाद या थोड़ी देर में पेट में दर्द की शिकायत में इसका प्रयोग फायदेमंद होता है।
  • पेचिश रोग
  • कब्जी दूर करता है I
  • भोजन का नहीं पचना
  • आंतों एवं पेट से संबंधित अन्य रोग
  • रक्त विकार( त्वचा के रोगों) के लिए भी इसका प्रयोग फायदेमंद होता है।

सावधानी-

चिकित्सक की देखरेख में सेवन करें।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

सामान्य तापमान पर स्टोर करें।

बच्चो एवं गर्भवती महिलाये इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही सेवन नहीं करे ।

जंक फ़ूड से बचे

दवाई के प्रयोग के दौरान अल्कोहल का सेवन ना करे ।

कहां से खरीदें-

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। ऑनलाइन भी सिद्ध प्रणेश्वर रस (sidh praneshwar ras) उपलब्ध है।

यह भी जाने …

चेतावनी- इस लेख मे दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है। किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह ले।

Translate »
Scroll to Top