गर्भ चिंतामणि रस के फायदे-गर्भावस्था में हर महिला को कभी न कभी एसिडिटी, हल्का बुखार, चक्कर, कमजोरी, के साथ-साथ श्वेत प्रदर जैसी समस्याएं होती है ।
गर्भ चिंतामणि रस ऐसी भस्में और काष्ट औषधियों का प्रयोग आयुर्वेद के ग्रंथों में बताया गया है । जो गर्भवती महिला की विभिन्न ने समस्याओं के लिए प्रयोग कराया जाता है । आइए जानते हैं गर्भ चिंतामणि रस के फायदे के बारे में और अधिक-
Table of Contents
गर्भ चिंतामणि रस के घटक द्रव्य
- शुद्ध पारद 2 तोला
- शुद्ध गंधक 2 तोला
- लोह भस्म 2 तोला
- शुद्ध हरताल 2 तोला
- बंग भस्म 2 तोला
- अभ्रक भस्म 4 तोला
- कपूर 2 तोला
- ताम्र भस्म 2 तोला
- जायफल 2 तोला
- जावित्री 2 तोला
- गोखरू के बीज 2 तोला
- शतावरी 2 तोला
- खरैटी 2 तोला
- गंगेरन 2 तोला
और पढ़ें…..अष्टमूर्ति रसायन के फायदे
गर्भ चिंतामणि रस बनाने की विधि
सबसे पहले गंधक और पारद की कज्जली बनाई जाती है । इसके बाद सभी भस्म को मिलाया जाता है । सभी का काष्ट औषधियों को कपड़छान करके चूर्ण मिलाया जाता है । इसके बाद शतावरी के रस अथवा शतावरी के काढ़े में 1 दिन तक खरल किया जाता है । इसके बाद छोटी-छोटी 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम की गोलियां बना दी जाती है ।
और पढ़ें….नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें
गर्भ चिंतामणि रस के फायदे व उपयोग
- गर्भ चिंतामणि रस का सेवन चिकित्सक के निर्देशानुसार लगातार 3 से4 महीने तक सेवन करने से प्रसव के समय होने वाला दर्द नहीं होता है ।
- गर्भवती के सेवन करने से संतान निरोगी और बलवान होती है ।
- मुख्य रूप से इस आयुर्वेदिक रस औषधि को गर्भवती महिला के बुखार आने पर दिया जाता है ।
- गर्भवती महिला में भूख की कमी दूर करने के लिए दिया जाता है ।
- खांसी दमा कमजोरी की समस्या अगर किसी गर्भवती महिला को होने पर आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा लिखी जाती है ।
- रक्त विकार, गर्भाशय संक्रमण सुजाक फिरंग और प्रदर की समस्या अधिक होने पर रस सिंदूर और रजत भस्म के साथ हरताल का भी प्रयोग घटक द्रव्य में किया जाता है । इसके लिए अलग से स्वर्ण युक्त गर्भ चिंतामणि रस का भी निर्माण किया जाता है ।
- लौह भस्म अभ्रक भस्म के साथ वंग भस्म और ताम्र भस्म होने पर प्रजनन और मूत्रवह संस्थान को फायदा पहुंचाता है । इसके साथ ही यकृत और प्लीहा और किडनी के लिए भी फायदेमंद होता है ।
- गर्भावस्था में होने वाली एसिडिटी की समस्या के लिए भी यह उपयोगी रस औषधि है ।
और पढ़ें….गर्भपाल रस के लाभ
सेवन मात्रा-
25 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम की मात्रा आयु एवं बल के अनुसार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।
सावधानी-
किसी भी आयुर्वेद औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।
निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें ।
बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
सुखे स्वच्छ कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।
कहां से खरीदें?
आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ।
स्रोत- रस तंत्र सार व सिद्ध प्रयोग संग्रह भाग प्रथम
चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।
और पढ़ें….नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें