agnimantha weight loss in hindi अग्निमंथ

agnimantha weight loss in hindi

agnimantha weight loss in hindi अग्निमंथ-(Clerodendrum phlomidis Linn. f)-दोस्तों आज हम जानेंगे अग्नि मंथ के बारे में । अग्नि मंथ एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग की जाने वाली जड़ी बूटी है । प्रकृति ने हमें कई तरह की दवाइयां बिल्कुल फ्री में दी है ।

परंतु हम उनके फायदों के बारे में नहीं जानते । अग्नि मंथ का प्रयोग आज के समय में कई फार्मा कंपनियां वेट लॉस (agnimantha weight loss in hindi)वजन कम करने के लिए प्रयोग में ला रही है । जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं ।

अग्निमंथ क्या है?

यह एक 25 से 30 फीट का वृक्ष होता है कभी-कभी इसके छोटे वृक्ष भी होते हैं। इसकी शाखाओं पर कांटे होते हैं । इसके फल बैगनी और काले रंग के गोलाकार होते हैं । इसके फूल अप्रैल मई माह में और फल मई जून में लगते हैं ।

अग्निमंथ की जातियां-

  1. बड़ी अरणी
  2. छोटी अरणी

और पढ़े ….amba haldi benefits आम्बा हल्दी

विभिन्न नाम-

लैटिन नाम- Premna mucronata Roxb.

संस्कृत नाम- अग्निमंथ

हिंदी में- अरनी

गुजराती में- अरणी

अग्नि मंथ के वृक्ष कहां पाए जाते हैं?

उत्तरप्रदेश बंगाल बिहार गंगा की आसपास के मैदानी भागों में पाए जाते हैं ।

आयुर्वेद के अनुसार गुण-

गुण- लघु और रुक्ष

रस- तिक्त कटु कषाय मधुर

विपाक – कटु

वीर्य – उष्ण

और पढ़े …नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें

आयुर्वेद के अनुसार अग्निमंथ का उपयोग-

  • यह कफ नाशक होता है ।
  • दर्द एवं सूजन को कम करने वाला होता है ।
  • पाचन संस्थान के लिए विशेष उपयोगी होता है । पाचन की चयापचय क्रियाओं में सुधार लाता है।
  • रक्त को साफ करने वाला होता है ।
  • त्वचा रोगों को दूर करता है ।
  • शरीर पर जमी हुई अनावश्यक वसा को दूर करता है ।
  • भोजन की कमी अपना भोजन के पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करता है ।
  • मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद है । क्योंकि शुगर लेवल को कंट्रोल करता है ।
  • कब्जी को दूर करता है ।पेट के किडे दूर करता है ।
  • स्वसन तंत्र से जुड़ी रोग खांसी जुकाम दमे की समस्या को दूर करता है ।
  • वसामेह ,पुयमेह सुजाक उपदंश में अत्यंत गुणकारी औषधि है ।
  • तिल्ली उठना, शीतपित्त रोग में अग्निमंथ की मूल को कूटकर सेवन करवाया जाता है ।
  • बुखार के बाद होने वाली दुर्बलता, पीलिया होने पर इस के पत्तों का रस निकालकर अथवा छाल को उबालकर पिलाने से फायदा होता है ।

और पढ़े …..कोलेस्ट्रोल कैसे कम करें

सेवन मात्रा-

चूर्ण( पाउडर)-1 ग्राम से 3 ग्राम की मात्रा

पत्तों का रस- मीटर से 20 मिलीलीटर की मात्रा

छाल का काढ़ा- 50 मिलीलीटर से 100 मिलीलीटर की मात्रा

दुष्प्रभाव-

कोई दुष्प्रभाव नहीं है । परंतु सेवन से पूर्व विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले ।

विशेषकर गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को सेवन करवाने से पूर्व सावधानी रखें ।

अग्निमंथ घटक द्रव्य के साथ में आयुर्वेदिक औषधियों के नाम

दशमूलारिष्ट,

sunslim कैप्सूल

अग्नि मंथ कषाय

सावधानी-

किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ सलाह अवश्य लें ।

चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह ले ।

और पढ़े ….Amynity Plus Syrup Uses in Hindi एमिनिटी प्लस

Translate »
Scroll to Top