ताम्र पर्पटी tamra parpati-आयुर्वेद में दवाइयां बनाने का अलग अलग तरीका है । इसमें से पर्पटी parpati कल्पना भी एक प्रकार की दवा बनाने की प्रक्रिया है । आज हम बात करेंगे ताम्र पर्पटी tamra parpati के बारे में । कैसे बनाई जाती है? किन रोगों में फायदा होता है? किन-किन औषधियों की भावना दि जाती है? और क्या सावधानियां ताम्र पर्पटी tamra parpati के सेवन के समय बरतनी चाहिए ? आइए जानते हैं
Table of Contents
ताम्र पर्पटी tamra parpati के घटक द्रव्य
(र . यो यो.सा के अनुसार)
- शुद्ध पारद 40 ग्राम ( 4 तोला)
- शुद्ध गंधक 40 ग्राम( 4 तोला
- ताम्र भस्म 20 ग्राम०( 2 तोला)
ताम्र पर्पटी tamra parpati बनाने की विधि-
शुद्ध पारद और शुद्ध गंधक को मिलाकर कज्जली बनाई जाती है । इसके पश्चात ताम्र भस्म को मिलाया जाता है ।
भावना द्रव्य
ताम्र पर्पटी tamra parpati निम्न औषधीय द्रव्य के रस क्वाथ की भावना दी जाती है ।
- भांगरे का रस
- अडूसा के पत्तों का रस
- त्रिफला का काढ़ा
- त्रिकटु का काढ़ा
- अदरक का स्वरस
- सहेजने के मूल का काढ़ा
- तेजपत्ता का काढ़ा
- कटेली का रस
- बच्छ नाभ का काढ़ा
- चंदन का काढ़ा 7 भावना
सभी द्रव्य की ७ भावना दी जाती है । रोग के अनुसार अलग-अलग द्रव्य की भावना चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा दिलवाई जाती है ।
सेवन मात्रा
125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम दिन में दो से तीन बार रोग के अनुसार, आयु ,बल के अनुसार, आयुर्वेद चिकित्सक विशेषज्ञ की देखरेख में प्रयोग करें ।
अनुपान
ग्रहणी रोग में सिका हुआ जीरा 500 मिलीग्राम, धोयी हुई भांग १२५ मिली ग्राम छोटी इलायची का पाउडर 250 मिलीग्राम मट्ठे के साथ देना चाहिए ।
अर्श अर्श रोगियों को इसका सेवन नागकेसर चूर्ण के साथ करवाना चाहिए।
और पढ़ें……पर्पटी क्या होता है
ताम्र पर्पटी tamra parpati के फायदे
- संग्रहणी, ग्रहणी के लिए फायदेमंद है ।
- प्लीहा वृद्धि
- लिवर का बढ़ जाना
- अर्श रोग में नाग केसर चूर्ण के साथ मक्खन और मिश्री मिलाकर दिया जाता है ।
- पेट दर्द में अरंडी के तेल के साथ सेवन करवाया जाता है ।
- मौसम बदलने के साथ में होने वाला बुखार जिसमें से फेफड़ों में कफ की शिकायत होती है । जिसके लिए भी फायदेमंद है ।
- 1 दिन छोड़कर आने वाला बुखार के लिए भी प्रयोग की जाती है ।
- किडनी में होने वाले दर्द में इसका प्रयोग कराया जाता है।
- गठिया रोग की चिकित्सा के लिए इसका प्रयोग कराया जाता है ।
- त्वचा के रोगों के लिए भी फायदेमंद है ।
- पीलिया रोग के साथ में अतिसार में भी इसका प्रयोग कराया जाता है ।
- ताम्र भस्म की प्रधानता के कारण विशेष रूप से लीवर और स्प्लीन के रोगों के लिए अधिक फायदेमंद है ।
- लिवर फंक्शन को अच्छा बनाता है ।
- यकृत वृद्धि के कारण होने वाला होने वाला अतिसार दूर करने में सहायक है ।
कहां से खरीदें?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ।
सावधानी
- खनिज औषधियों के कारण बिना चिकित्सक की सलाह के सेवन ना करें ।
- ताम्र पर्पटी tamra parpati की मात्रा को चिकित्सक की देखरेख में धीरे धीरे बढ़ाया जाता है । इसके बाद धीरे-धीरे मात्रा को कम किया जाता है ।
- बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
- कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।
चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह जरूरी है ।
और पढ़ें…..रस पर्पटी के फायदे