सबसे अच्छा मास्क कौन सा है

black woman with smartphone standing on metro platform

सबसे अच्छा मास्क कौन सा है-आप सभी को पता है कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के कारण सरकार की तरफ से मास्क लगाना अनिवार्य है । आखिर कौन सा मास्क सबसे अच्छा है यह सवाल आपके जेहन में जरूर उठता होगा । वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क की उपयोगिता कोरोना से बचाव के लिए कम नहीं हुई है । हर व्यक्ति को मास्क जरूर लगाना चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव का वैक्सीन के बाद मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है ।आइए जानते हैं विभिन्न प्रकार के मास्क के बारे में ।

N95 मास्क-

अधिकतर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला N95मास्क कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है । क्योंकि इसकी फिटिंग नाक मुंह पर अच्छे से होती है । इसके नाम में ही इसकी विशेषता छुपी हुई है । N95 मास्क 95% धूल के कणों को नाक और मुंह में जाने से रोकता है । इसके साथ साथ यह कोरोनावायरस के कण जिसका डायमीटर 0.12 माइक्रोन लगभग होता है । इसलिए यह धूल के कारणों के साथ परागकण और बैक्टीरिया से भी 99.99% बचाता है ।

एफएफपी मास्क-

यह तीन प्रकार के होते हैं । FFP1,FFP2 और FFP3 तीनों मास्क बेहतर तरीके से 95% वायरस 80% बैक्टीरिया और 80% धूल के कणों एवं परागकणों को फिल्टर करता है । इस मास्क का प्रयोग भी मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े स्टाफ द्वारा किया जाता है ।

सर्जिकल मास्क-

यह ट्रिपल लेयर या सिंगल लेयर का होता है । यह मास्क कुछ हद तक संक्रमण रोकने के लिए कारगर है । 80% तक संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग में लाया जा सकता है । अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र में इसका उपयोग अधिक सुरक्षा नहीं दे पाता है ।

और पढ़ें…..बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें क्या ना करें?

स्पंज मास्क-

यह मास्क आपको केवल पुलिस से बचाने का काम कर सकता है ।बहुत ही दुकानों पर बिकता हुआ यह मास्क आपने जरूर देखा होगा या खरीदा होगा । इस मास्क में वायरस से बचाने की क्षमता नहीं होती है । केवल 5% धूल के कणों और बैक्टीरिया को रोकने की क्षमता होती है ।

कॉटन कपड़े वाला मास्क-

कपड़े का मास्क अगर आप उपयोग कर रहे हैं तो आप वायरस से बचने की संभावना को भूल जाइए । क्योंकि कॉटन मास्क में किसी भी प्रकार के वायरस बैक्टीरिया धूल के कणों को रोकने की क्षमता का वैज्ञानिक तथ्य नहीं मिलेगा । इसे केवल घर में कम भीड़ वाले क्षेत्रों में उपयोग करना चाहिए ।

किसे मास्क पहनना आवश्यक है?

हर संक्रमित व्यक्ति को मास्क अनावश्यक है ।

जिनको खांसी जुकाम बुखार की शिकायत है ।

संक्रमण वाले क्षेत्र में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को ।

घर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को

और पढ़ें…..वृद्धिवाधिका वटी

मास्क के उपयोग का सही तरीका

  1. मास्क को सही से पहने ध्यान रहे किसी भी तरह का ढीला फिटिंग ना हो । नाक और मुंह को कवर करता हुआ पूरी तरह फिट होना चाहिए ।
  2. बार-बार मास्क की ऊपरी सतह पर ना छुए ।
  3. मास्क को नाक से नीचे मुंह के नीचे गर्दन पर ना लटकाए ।
  4. मास्क को हमेशा नीचे की तरफ से एक हाथ से खोलकर डस्टबिन में डालें ।
  5. 6 घंटे तक उपयोग करने के बाद बदलना चाहिए ।
  6. मास्क को हटाने के बाद हाथों को सेनीटाइज करें या साबुन से हाथों को धोए ।
  7. उपयोग में लेने के बाद दोबारा प्रयोग ना करें । उपयोग के पश्चात कीटाणु रहीत करने के बाद बंद डस्टबिन में डालें ।

और पढ़ें…..खमीरा अबरेशम के फायदे

Translate »
Scroll to Top