आयुष 64 टेबलेट (ayush 64 tablet)

ayush 64 tablet

(ayush 64 tablet)आयुष 64 टेबलेट -यह एक आयुर्वेदिक दवा है । कैप्सूल टेबलेट के रूप में मिलने वाली दवा बुखार के लिए १९८० में निर्माण किया गया । जिसे अब वैज्ञानिक अनुसन्धान परिक्षण के बाद कोरोना महामारी में उपयोग के लिए सलाह दि जा रही है ।

आयुष 64 टेबलेट (ayush 64 tablet) के घटक द्रव्य

  • सप्तपर्णा घनसत्व 100 मिलीग्राम – सप्तपर्णी एक सदाबहार वृक्ष है । जिसका उपयोग आयुर्वेद में तथा यूनानी दवाइयों को बनाने में प्रयोग किया जाता है । मुख्य रूप से शरीर की दुर्बलता को दूर करने करने, घाव को ठीक करने, पीलिया ,मलेरिया की समस्या में उपयोग किया जाता है । शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। यह यकृत के रोग, मूत्र संक्रमण, हार्मोन संबंधी समस्या, कैंसर की रोकथाम, ट्यूबरक्लोसिस के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
  • कोकिलाक्ष घनसत्व 100 मिलीग्राम- खांसी, स्वसन तंत्र से संबंधित रोग, जलोदर, दस्त कि शिकायत, पीलिया, खून की खराबी, मधुमेह, गठिया, नपुंसकता, कमर दर्द, जैसे कई रोगों में काम में लिया जाता है । इसे ताल मखाना भी कहते हैं ।
  • लता करंज घनसत्व 200 मिलीग्राम- पुरानी खांसी, आंखों के रोग, दांतो की बीमारियां, भूखी कमी, बवासीर, दस्त, मूत्र रोग, उपदंश, गठिया, पक्षाघात जैसे रोगों में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग करवाया जाता है ।
  • कुटकी घनसत्व 100 मिलीग्राम – यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है पित्त और कफ को दूर करने वाली मधुमेह टाइफाइड टी बी डायबिटीज के लिए फायदेमंद है । खून की खराबी, मोटापा, पेट के कीड़े, कुटकी गले के संक्रमण, सूखी खांसी, ह्रदय रोग पेट से संबंधित रोग, पीलिया बुखार उतारने में, साइनस की तकलीफ में, दमा रोग में के साथ ही कई अन्य रोगों में कुटकी का प्रयोग किया जाता है ।मलेरिया

और पढ़ें….चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे

आयुष 64 टेबलेट (ayush 64 tablet) का उपयोग एवं फायदे

  • आयुष 64 का निर्माण मलेरिया के लिए 1980 में किया गया था ।
  • हल्के लक्षण वाले कोरोना के रोगी इसका सेवन आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह पर कर सकते हैं।
  • फेफड़ों में संक्रमण, गले का संक्रमण, मौसम के कारण होने वाला इनफ्लुएंजा, बुखार, विषम ज्वर( मलेरिया) में फायदेमंद है ।
  • सूजन को कम करने वाली होती है ।
  • आयुष 64 में एंटीवायरल गुण होने के कारण मौसम के साथ होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक है ।
  • मूत्र रोग, डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है । शुगर लेवल जल्दी कंट्रोल होता है ।
  • मुंह के छाले, हिचकी रोग में भी इसका प्रयोग फायदेमंद है ।
  • सूखी खांसी, ह्रदय रोग, यकृत के रोग, फेफड़ों के संक्रमण में लाभकारी है ।
  • टाइफाइड , लंबे बुखार के बाद पीलिया की समस्या को दूर करता है ।
  • वैज्ञानिक अनुसंधान के पश्चात मिनिस्ट्री ऑफ आयुष( आयुष मंत्रालय) द्वारा कोविड-19 संक्रमण वाले
  • हल्के और मध्यम स्तर के बिना लक्षण वाले रोगियों में यह कारगर दवा बताया गया है ।
  • कोविड-19 के हल्के संक्रमण वाले रोगी जल्दी ठीक हो रहे हैं ।

और पढ़ें….महाज्वरांकुश रस (mahajwarankush Ras )

आयुष 64 टेबलेट (ayush 64 tablet)सेवन मात्रा

500 मिलीग्राम से 1000 मिलीग्राम जल से दिन में दो बार

आयु बल एवं संक्रमण की स्थिति के अनुसार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

आयुष 64 के दुष्प्रभाव

अभी तक दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हुई है । निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें ।

सावधानी-

बच्चों में डॉक्टर की सलाह पर ही सेवन करवाएं ।

कहां से खरीदें ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध । ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।

चेतावनी- इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले

और पढ़ें….कासामृत सिरप के फायदे

Translate »
Scroll to Top