आभा गुग्गल के फायदे- यह एक आयुर्वेदिक दवा है । जिसका प्रयोग हड्डियों के रोग से सम्बंधित आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा प्रयोग करवाया जाता है । गुग्गल का प्रयोग इस वटी को बनाने में किया जाता है । गुग्गल आयुर्वेद में अपने आप में दवा है ज हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ दर्द निवारक का कार्य भी करता है ।
Table of Contents
आभा गुग्गल के घटक द्रव्य
- बाबुल की छाल
- सोंठ
- पीपल
- कालीमिर्च
- आमला
- हरड
- बहेड़ा
- शुद्ध गुग्गल
आभा गूगल की सेवन मात्रा
२ -२ गोली सुबह शाम भूखे पेट या खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करे ।
और पढ़े …..
परहेज –
खटाई (दही , छाछ , इमली, आमचूर, आचार ) फास्टफूड जकं फूड
आभा गुग्गल के फायदे
- हड्डियों को मजबुत बनाने में सहायक
- शारीरक कमजोरी दूर करता है ।
- रक्त परिसंचरण को मजबूत करता है ।
- हड्डियों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है ।
- कमर दर्द ,पसलियों का दर्द दूर करता है ।
- पाचन तंत्र को मजबूत करता है ।
- कब्जी की शिकायत को दूर करता है ।
- पुरानी चोट के कारन होने वाले पुराने दर्द को दूर करता है ।
- दर्द निवारक का कार्य करता है ।
- हड्डियों को आपस में जल्दी जोड़ने का कार्य करती है ।
- मोच या चोट के कारण आई चोट को जल्दी सुधरती है ।
सावधानी –
चिकित्सक की देखरेख में उपयोग करे ।
बच्चो की पहुँच से दूर रखे ।
कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।
कहाँ से ख़रीदे ?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन ऑफर प्राइज में खरीदने के लिए निचे दिए गए चित्र से जानकारी पाए ।
चेतावनी – इस लेख में दी गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक दावा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेवे ।
और पढ़े …