तांबे के लोटे में पानी पीने के फायदे- आयुर्वेद के अनुसार तांबे का स्वास्थ्य के साथ गहरा रिश्ता है । हमारे बड़े बुजुर्ग तांबे के बर्तनों में रखा हुआ रात का पानी सुबह खाली पेट पीते हैं ।
इसके पीछे का विज्ञान क्या है आज हम जानते हैं । वैसे तो पानी मिट्टी के बर्तन में रखा जाता है आज के समय में पानी फिल्टर होने के बाद प्लास्टिक की बोतलों में रहता है जिसे हम स्टील के या प्लास्टिक के बर्तनों से पीते है।
क्या यह सही है? अपने आप से सवाल पूछे
क्योंकि जिस तरह का खानपान हम करते हैं सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है ।
अब आते हैं सीधे मुद्दे की बात पर कि आखिर पुराने लोग ऋषि मुनि आचार्य तांबे के बर्तन में पानी पीने के लिए क्यों कहते हैं?
पुराने समय में किसी भी पानी को शुद्ध करने की तकनीक नहीं थी । आज के समय में RO फिल्टर मशीन हर घर में लग गई है।
अब मैं आपको मंतर समझा लूंगा कि आरो का पानी शुद्ध है या तांबे के बर्तन में रखे हुआ पानी शुद्ध है।
आरो मशीन जब किसी पानी को शुद्ध करती है तो वह पानी के कुछ फायदेमंद तत्व को भी फिल्टर कर देती है। और हमें पानी से मिलने वाले विटामिन मिनरल्स नहीं मिल पाते । कालांतर में इस पानी को पीने से धीरे धीरे विटामिन B12 मिनरल्स की कमी शरीर में देखने को मिली । जिसकी वजह से हमें अलग से विटामिन मिनरल्स की टेबलेट कैप्सूल्स को खाना पड़ रहा है ।
अगर हम तांबे के लोटे में या तांबे के बर्तन में पानी को रखते हैं तो तांबे के गुण पानी में आते और तांबा ऐसा धातु है जो बैक्टीरिया को वायरस को नष्ट कर देता है । 12 घंटे तक तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी में बैक्टीरिया वायरस का खतरा ना के बराबर हो जाता है ।
इसके साथ ही तांबे के कई और गुण भी है ।
तांबे के गुण
पाचन तंत्र को मजबूत करता है
पाचन तंत्र से जुड़े रोग एसिडिटी ,बवासीर, कब्जी इत्यादि रोगों से मुक्ति दिलाता है ।
आज का खान पान आधुनिक हो चुका है शहरों में हर शाम बीमारियों की दुकानें हर शाम सजती है । और हम बड़ी शान और शौकत से उस का लुफ्त उठाते हैं।
50 वर्ष से अधिक उम्र के हर तीसरे व्यक्ति को कब्ज ,एसिडिटी की शिकायत है।
खानपान में बदलाव की वजह से बवासीर मस्से कि शिकायत के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैं।
अगर रोजाना एक लोटा पानी तांबे के बर्तन में रखा हुआ सुबह खाली पेट पीते हैं तो आपको कई तरह के फायदे होने वाले है ।
- लीवर से संबंधित समस्याएं दूर होंगी
- पाचन संस्थान की समस्याएं दूर होगी
- चेहरे और शरीर पर होने वाले फोड़े फुंसी की शिकायत दूर हो जाएगी
- मोटापे की समस्या से ग्रसित है तो आपका मोटापा कम करने में मदद मिलेगी।
- घुटनों का दर्द और अर्थराइटिस की समस्या दूर होगी ।
- आपका बीमार पड़ेंगे ।
अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आयुर्वेद को अपनाएं परंपरागत भारतीय जीवन शैली को अपनाए।
अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो जरूर आपके मिलने वालों को शेयर करें।
और पढ़े ….