सब्जी कैसे धोये

falsabji kese dhoyee

सब्जी कैसे धोये कोरोना महामारी अपने पैर पूरे विश्व में पसारे जा रही है।

हर कोई इस जतन में है कि किस तरह से इस बीमारी से बचा जाए।

सवाल खाने-पीने की बातों पर आता है तो चिंता जायज है।

हर व्यक्ति खुद और अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहता है।

ऐसे में अगर सब्जी और खाने पीने की चीजों के बारे में बात करें तो

सब्जी कैसे धोये
corona me sabji kaise dhoye

और पढ़ें अश्वगंधा मोटापे और कमजोरी की रामबाण दवा

कई लोगों की मन में ऐसा होगा कि सैनिटाइजर से क्यों ना फल सब्जी को सैनिटाइज कर लिया जाए।

लेकिन यह उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। क्योंकि सेनीटाइजर में कई ऐसे केमिकल होते हैं जो शरीर के अंदर जाने के बाद नुकसान कर सकते हैं।

सैनिटाइजर में अल्कोहल का उपयोग होता है इसके साथ क्लोरीन और अन्य घटक को का भी उपयोग किया जाता है।

हर सैनिटाइजर पर लिखा जाता है केवल बाहरी उपयोग के लिए।

ऐसे में कई लोग यह गलती ना कर बैठे की सब्जियों और फलों को सैनिटाइजर की मदद से सैनिटाइज कर दें!

। सैनिटाइजर का प्रयोग केवल हाथों के लिए ही करना चाहिए।

अथवा अन्य कोई मैटेलिक जगहों पर इसका उपयोग कर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि यह आंख में ना गिरे।

सैनिटाइजर का उपयोग करते वक्त इस बात का भी ध्यान जरूर रखना चाहिए की।

अल्कोहल की प्रतिशतता अधिक होने के कारण यह आग को जल्दी पकड़ लेता है।

ऐसे स्थानों पर सैनिटाइजर का उपयोग करना घातक होगा जैसे कि किचन में काम करते हुए सैनिटाइज करना।

फल सब्जी-कैसे-धोये

फल सब्जियों को धोने के लिए बाजार में मीठा सोडा सोडियम बाई कार्बोनेट बेकिंग पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

या पाउडर एक से दो चम्मच गर्म पानी में डालकर फल सब्जियों को धो लेने से संक्रमण की संभावना को कम किया जा सकता है।

हालांकि कोई ऐसी प्रूवन स्टडी सामने नहीं आई है कि यह कितना कारगर है।

गर्म पानी में नमक डालकर भी सब्जियों और फलों को धोया जा सकता है।

इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए की फल सब्जियों को कम से कम 8 से 10 घंटे बाद उपयोग किया जाए।

तब तक सब्जियों को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां पर बच्चे हाथ न लगाएं।

बाहर से किसी भी प्रकार का सामान खरीदने के बाद घर में उपयोग से पहले एक व्यक्ति द्वारा सभी सामान को अलग डिब्बों में भर लें

और प्लास्टिक के पैकिंग मटेरियल को सीधा डस्टबिन में डाल देवें।

हर बार बाहर से आने पर हाथों को 80% क्षमता वाले सैनिटाइजर से विसंक्रमित करें।

घर में सैनिटाइजर ना होने पर किसी भी प्रकार के साबुन से 20 सेकंड तक हाथों को धोएं।

और पढ़ें क्या है फीफाट्रोल में जानिए कोविड-19 में असरकारक

Translate »
Scroll to Top