Amynity Plus Syrup Uses in Hindi एमिनिटी प्लस

एमिनिटी प्लस Amynity Plus Syrup Uses in Hindi एमिल फार्मा द्वारा तैयार किया गया फार्मूला है । इस सिरप में कूल 51 आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है । यह मुख्य रूप से इम्यूनिटी को बढ़ाने वाला एंटीऑक्सीडेंट सिरप है । यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रिपरेशन है ।

एमिनिटी प्लस Amynity Plus Syrup के घटक द्रव्य

  1. अश्वगंधा
  2. गिलोय
  3. हरड़
  4. आंवला
  5. मंजिष्ठा
  6. हल्दी
  7. नीम
  8. वासा
  9. कंटकारी
  10. सुंठी
  11. अपामार्ग
  12. पुष्कर मूल
  13. तालीसपत्र
  14. इलायची
  15. सौंफ
  16. दालचीनी
  17. अलसी
  18. शिग्रु
  19. कलोंजी
  20. मेथी
  21. शीतल चीनी
  22. तुलसी
  23. लेमन ग्रास
  24. द्राक्षा
  25. यष्टिमधु
  26. काली मिर्च
  27. लोंग

के साथ-साथ अन्य औषधियां और 8 अति आवश्यक तेल दालचीनी का तेल, लवंग का तेल, तुलसी का तेल, सिट्रोनिया का तेल,थाईमोल का तेल, कपूर का तेल, लेमन ग्रास का तेल,मेंथोल मिलाकर तैयार किया जाता है ।

एमिनिटी प्लस Amynity Plus Syrup Uses in Hindi उपयोग एवं फायदे

  • सभी प्रकार के वायरल संक्रमण के प्रतिरोध के लिए उपयोगी ।
  • स्वसन तंत्र को मजबूत करता है । साथ ही साथ बलगम को बाहर निकालता है । ब्रोंकोडायलेटर ( श्वास नली विस्फार )का कार्य करता है । श्वास लेने में कठिनाई में फायदा करता है ।
  • पाचन तंत्र में सुधार लाता है । साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म की क्रिया में सहयोग प्रदान करता है ।
  • शरीर में विजातीय तत्व ( ऑक्सीडेंट) को बाहर निकालने का कार्य करता है ।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
  • तनाव से दूर रखता है । साथ ही साथ हार्मोन बैलेंस को बनाए रखता है ।
  • नए उत्तक के निर्माण में सहयोग प्रदान करता है ।
  • शुगर फ्री होने के कारण डायबिटीज के रोगी भी इसका प्रयोग कर सकते हैं ।
  • लाल रक्त कणिकाओं और अस्थि मज्जा की कोशिकाओं में वृद्धि करता है ।
  • एलर्जी की समस्याओं जैसे खांसी जुखाम में उपयोग करने से फायदा होता है ।
  • कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा भी चिकित्सक की सलाह पर उपयोग करने की स्वीकृति दी गई है ।

और पढ़ें…..गर्भ चिंतामणि रस के फायदे

सेवन मात्रा-

वयस्क में दो चम्मच दिन में तीन बार 21 दिनों तक गुनगुने पानी से चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

अथवा दिन में दो बार दो दो चम्मच सुबह शाम 1 माह से 3 माह तक गुनगुने पानी से चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।

बच्चों में- आधा चम्मच से एक चम्मच दिन में दो बार गुनगुने पानी से चिकित्सक के निर्देशानुसार ।

और पढ़ें….नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें

सावधानी

किडनी से संबंधित रोग की समस्या वाले रोगी बिना डॉक्टर की सलाह की सेवन ना करें ।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।

सेवन के1 घंटे बाद अथवा पूर्व में दूध अथवा दूध से बने हुए खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें ।

और पढ़ें…….गर्भपाल रस के लाभ

कहां से खरीदें?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।

चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक अथवा विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।

और पढ़ें…..पंचामृत पर्पटी के फायदे

Translate »
Scroll to Top