डीझाईम टेबलेट Dzyme tablets ,पेट से सम्बंधित समस्याओ के लिए

डीझाईम टेबलेट Dzyme tablets

सामान्य जानकारी – यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उत्पादन धन्वन्तरी गुजरात हर्ब द्वारा किया जाता है । पेट से सम्बंधित समस्याओ के लिए आयुर्वेदिक वेद्यो द्वारा रोगियों को लिखी जाती है । डी झाईम टेबलेट d-zyme tablets पेट की गैस ,आफरा और पेट दर्द के लिए आराम पहुचने वाली टेबलेट और सिरप दोनों ही रूप में उपलब्ध होती है ।

डी झाईम टेबलेट Dzyme tablets के घटक द्रव्य

  1. सोंठ
  2. सेंधव नमक
  3. पीपलामूल
  4. चित्रक मूल
  5. शुद्ध बालसुधा (टंकण ) भस्म
  6. काला नमक
  7. छोटी पिप्पल
  8. काली मिर्च
  9. सफेद जीरा
  10. अजवाइन
  11. हिंग
  12. कज्जली
  13. आवश्यक पूरक द्रव्य

डी झाईम टेबलेट Dzyme tablets के फायदे

  • पेट की गैस
  • अपच
  • आफरा
  • पेट दर्द
  • बार बार शौच जाने की समस्या
  • हर्निया का दर्द दूर करने वाली
  • पेट की सर्जरी के बाद होने वाले उपद्रवो को शांत करने में सहायक है ।

डी झाईम टेबलेट d-zyme tablets सेवन मात्रा

२-२ टेबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से – आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से सेवन करे ।

कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन मूल्य देखे ।

सावधानी –

  • कमरे के तापमान पर स्टोर करे ।
  • धुप एवं नमी से दूर रखे ।
  • बच्चो की पंहुच से दूर रखें ।
  • चिकित्सक की सलाह से सेवन करे ।

परहेज –

पेट से सम्बंधित समस्यों में अधिक मात्रा में फास्ट फ़ूड का सेवन न करें ।

अधिक मसालेदार भोजन ।

अधिक रुक्ष भोजन ।

रात्रि जागरण न करे ।

दिन में सोना निषेध है ।

समय पर ताजा एवं सुपाच्य भोजन का सेवन करे ।

डी झाईम टेबलेट Dzyme tablets के दुष्प्रभाव

किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं है

चेतावनी – इस लेख में दि गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं हैं ।किसी भी आयुर्वेदिक दवा के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लेवे ।

और पढ़े …..

Translate »
Scroll to Top