हृदयेश्वर रस (hrideshwar ras)-क्या आपको ह्रदय रोग है ?हृदयेश्वर रस हो सकता है किसी आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा लिखी गई हो । आपको नाम से ही लग रहा है । यह हृदय से जुड़ी आयुर्वेदिक रस औषधि है । खास बात इसमें यह है की मोती युक्त होती है । ह्रदय रोग के साथ कई और फायदे भी करता है । आइये जानते है –
Table of Contents
हृदयेश्वर रस (hrideshwar ras)के घटक द्रव्य
(र .यो .सा .के अनुसार )
- शुद्ध पारद
- शुद्ध गंधक
- लौह भस्म
- अभ्रक भस्म
- प्रवाल भस्म
- मुक्ता पिष्टी
भावना-
घृतकुमारी स्वरस
सेवन मात्रा
125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम सुबह शाम चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें ।
हृदयेश्वर रस का उपयोग
ह्रदय रोगों के लिए फायदेमंद ।
हृदयेश्वर रस (hrideshwar ras)के फायदे-
ह्रदय की दुर्बलता दूर करता है ।
रात को नींद ना आने की समस्या को दूर करता है ।
शरीर की गर्मी एवं उष्णता को कम करता है ।
ह्रदय को पुष्ट करता है ।
रक्त कणों की वृद्धि करता है ।
शरीर में संक्रमण को दूर करता है ।
और पढ़ें—शतपत्रादि चूर्ण shatpatradi churna
कहाँ से ख़रीदे ?
हर आयुर्वेदिक स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ।
क्या नहीं खाए ?
अधिक फेट वाली खाद्य सामग्री
फ़ास्ट फ़ूड जंक फ़ूड का सेवन न करे ।
धूम्रपान मद्यपान न करे ।
डेयरी प्रोडक्ट का उपयोग ना करे ।
क्या नहीं करे ?
हठ योग ना करे ।
ज्यादा देर तक विश्राम ना करे ?
ज्यादा व्यायाम न करे ।
नमक का प्रयोग ण के बराबर करे ।
सावधानी-
निर्देशित मात्रा से अधिक मात्रा में सेवन ना करें । क्योंकि खनिज औषधि द्रव्य की अधिक मात्रा का सेवन हानिकारक हो सकता है ।
सामान्य तापमान पर स्टोर करें ।
बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
चेतावनी- इस लेख में उपलब्ध समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें ।
और पढ़ें–अमर सुंदरी वटी