काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog – यह एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है । जिसका प्रयोग थायराइड रोग के लिए किया जाता है । आज की जीवन शैली और खान – पान की वजह से दोष कुपित होकर शरीर के विभिन्न भागो में अपना प्रभाव दिखाते है । यह औषधीय योग थायराइड रोग जिसमे थायराइड ग्रंथि की मंदता या अति स्त्रवन के कारण थाइरोक्सिन हारमोन की कम या वृद्धि से अस्वस्थ होने पर प्रयोग करवाई जाती है ।
Table of Contents
काक्लरक्षक योग के घटक द्रव्य
- कांचनार के तने की छाल
- अश्वगंधा
- गुडूची / गिलोय
- चित्रक मूल
- शोधित गुग्गुल
काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog की सेवन मात्रा
1 से 2 गोली या टेबलेट का सेवन हलके गुनगुने पानी से खाली पेट सदीं में दो बार चिकित्सक के निर्देशन में सेवन करे ।
काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog के साथ अनुपान
गुनगुना पानी
काक्लरक्षक योग के फायदे
- थायराइड ग्रंथि को सामान्य करने में मदद करता है ।
- थायरोक्सिन हारमोन को नियंत्रित करता है ।
- घेंघा रोग को ठीक करने में मदद करता है ।
- महिलाओ में होने वाले मासिक धर्म को नियमित करने में सहायक है ।
- गर्न्थियो के हारमोंस को नियंत्रित एवं नियमित करने में सहायक है ।
- कमजोरी एवं धातु दुर्बलता को नष्ट करने में सहायक है ।
काक्लरक्षक योग से जुड़े क्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
प्रश्न – काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog की आदत लगती है ।
उत्तर – नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग हारमोन है ?
उत्तर – नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग कितने समय तक सेवन करनी पड़ती है ?
उत्तर – कम से कम २० दिन अधिकतम चिकित्सक के निर्देशानुसार ।
प्रश्न -काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog का फायदा कब होता है ?
उत्तर – -रोग की अवस्था आयु के अनुपात में
प्रश्न -काक्लरक्षक योग का सेवन शराब के साथ कर सकते है ?
नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग बच्चे सेवन कर सकते है ?
उत्तर – नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग गर्भवती महिला सेवन कर सकती है ?
उत्तर – नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog दुध पिलाने वाली माता कर सकती है ?
उत्तर – नहीं
प्रश्न -काक्लरक्षक योग kaklarakshak yog के दुष्प्रभाव होते है ?
उत्तर – कोई दुष्प्रभाव नहीं निर्धारित मात्रा में अधिक मात्रा का सेवन नहीं करें । चिकित्सक की सलाह लेंवे ।
अस्वीकरण –
लेख में दि गई सामग्री का उद्देश्य शेक्षिक है । किसी भी दवा के सेवन से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।
- जैतून का तेल पित्ताशय की पथरी में कैसे काम करता है?
- कम उम्र मे मासिक धर्म का बंद हो जाना कितना गंभीर है ?
- गर्मी में लू लगने के लक्षण व उपचार heatstroke symptoms and treatment
- पुरुषो की तुलना में महिलाओ में हार्ट अटेक का खतरा क्यों है ?Women more likely to die following heart attack than men
- ऐसे लक्षण है तो हो सकती है गंभीर समस्या असुरक्षित योन संबंधो से फैलने वाली 10 बिमारियाँ Sexually transmitted diseases (STDs)