महारास्नादि क्वाथ के फायदे

maharasandi kwath

महारास्नादि क्वाथ के फायदे – अगर आपको गुटनो में दर्द है । शरीर टूटता है ।गर्भाशय की कमजोरी ,और भी न जाने किन किन समस्याओ में काम आता है । आज हम जानेगे की आखिर महारास्नादि क्वाथमें ऐसी कौनसी दवाइयां है जो हमें लम्बे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करती है । आइये जानते है –

महारास्नादि क्वाथ के घटक द्रव्य

  1. रास्ना
  2. देवदारु
  3. सोंठ
  4. पुनर्नवा
  5. गोखरू
  6. शतावरी
  7. बृहती
  8. यवासक
  9. शटी
  10. बड़ी हरड
  11. गुडूची
  12. असगंध
  13. पिप्पल बड़ी
  14. बला मूल
  15. वच
  16. चव्य
  17. विधारा
  18. अतीस
  19. धनियाँ
  20. एरंडमूल
  21. वासामुल
  22. नागर मोथा
  23. सोंफ
  24. अमलतास
  25. कंटकारी

महारास्नादि क्वाथ बनाने की विधि –

रास्ना १०० ग्राम +सभी औषधिया 50 -50 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा – मोटा कूट लेवे और मापस में मिला लेवे ।

महारास्नादि क्वाथ सेवन मात्रा –

२० ग्राम की मात्रा में क्वाथ लेकर १६ गुने पानी में धीरे-धीरे उबाल कर चौथाई भाग शेष रहने पर पीवे । चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।

क्वाथ द्रव – २० मिलीलीटर से 50 मिलीलीटर रोग आयु बल के अनुसार ।

महारास्नादि क्वाथ काढ़ा के फायदे

  • बुढ़ापे में हाथो का कापना (कंप वात )दूर करने में मदद करता है ।
  • महिलाओ में योनी गत रोगों में विशेष लाभकारी होता है ।
  • पक्षाघात ( पेरालायसीस ) की समस्या में फायदा करता है ।
  • गुटनो का दर्द , संधि वात , शारीर में होने वाले दर्द में फायदा करता है ।
  • बंधयत्व की समस्या के लिए भी इसका सेवन फायदे मंद रहता है ।
  • पुरुषो में शुक्र दोष को दूर करने में सहायक माना जाता है ।
  • महिलाओ में गर्भ धारण करने की क्षमता बढ़ने वाला होता है ।
  • कब्ज दूर करता है ।
  • पाचन तंत्र में सुधार लाता है ।

महारास्नादि क्वाथ सेवन में सावधानी –

  • बच्चो की पहुच से दूर रखे ।
  • कमरे के तापमान में स्टोर करे ।
  • धुप एवं नमी से बचाएं ।
  • चिकित्सक की देख रेख में सेवन करे ।

महारास्नादि क्वाथ कहाँ से खरीदे ?

हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है ।

चेतावनी -इस लेख में दी गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी औषधि के शेवन से पूर्व आयुर्वेद डॉक्टर की सलाह लेवे ।

और पढ़े …..

Translate »
Scroll to Top