कालमेघ चूर्ण kalmegh uses in hindi

कालमेघ चूर्ण kalmegh uses in hindi विवरण – क्या आपके लीवर में सुजन है ?क्या आप लीवर से जुडी दवाई खाते है ? आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियों का वर्णन मिलता है जिसके प्रयोग से कई असाध्य बीमारीयाँ भी ठीक हो सकती है ।बशर्ते आपको इसकी पूर्ण जानकारी हो । कालमेघ भी ऐसी ही एक औषधि है जो सर्व सुलभ है  । जिसका मुख्य रूप से बुखार , बुखार के बाद आने वाली कमजोरी , लीवर की सुजन , लीवर का ठीक से काम न करना या लीवर की कमजोरी , पीलिया  और भी कई प्रकार के रोगों में इसका प्रयोग अच्छे स्वास्थ्य परिणाम देता है । जिसके बारे जानकर आप भी इसका लाभ लेवे     ।

कालमेघ चूर्ण  के घटक द्रव्य –

कालमेघ औषधीय पादप का पंचांग

कालमेघ चूर्ण बनाने की विधि –

सबसे पहले पौधे के पंचांग यानि पुरे पौधे का ही प्रयोग किया जाता है । जिसे छाया में सुखा कर पाउडर बनाया जाता है । ध्यान रहे पिसते समय नमी बिलकुल ना रहे और तेज धुप से बचाए ताकि औषधीय गुण प्राभावित नहीं होंगे ।

सन्दर्भ ग्रन्थ/ शास्त्र –  आयुर्वेद औषध निर्देशिका एवं अन्य स्त्रोत

कालमेघ चूर्ण सेवन मात्रा –

वयस्क – ३ ग्राम से 5 ग्राम की मात्रा दिन में  दो बार चिकित्सक के  निर्देशानुसार सेवन करें ।

सेवन करने का तरीका –

काढ़ा बनाकर अथवा गुनगुने  पानी से सेवन करें । चिकित्सक के  निर्देशानुसार सेवन करें ।

कालमेघ चूर्ण के फायदे एवं उपयोग kalmegh uses in hindi

कालमेघ चूर्ण की प्रक्रति तिक्त , शीतल है । साथ ही विरेचन यानि दस्तावर गुण भी है । विशेष कर ज्वर (बुखार ) के पश्चात आने वाली कमजोरी तथा यकृतशोथ या यकृत के  सम्बंधित अन्य समस्या के लिए उत्तम आयुर्वेदिक औषधि है । यकृत को ताकत देने वाली , सुजन को कम करने वाली , पीलिया को दूर करने वाली  , सही प्रकार के त्वचा रोगों को दूर करने मई सहायक , मधुमेह रोगियों के लिए   फायदेमंद होती है ।

वायरस जनित रोगों , यकृत सिरोसिस , स्प्लीन और लीवर (यकृत ) में वृद्धि , शराब के कारण होने वाले लीवर के रोगों में अत्यंत लाभदायक आयुर्वेदिक एकल औषधि है ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

प्रश्न – 1 क्या बच्चो को देना सुरक्षित है ?

सावधानी पूर्वक सेवन

प्रश्न -2 क्या गर्भवती को सेवन करना सुरक्षित है ?

सलाह आवशयक

प्रश्न -3 क्या स्तनपान करवाने वाली महिला को सेवन करना चाहिए ?

सुरक्षित

प्रश्न – 4 क्या अल्कोहल के साथ सेवन सुरक्षित है ?

नहीं

प्रश्न -5 क्या इसकी आदत लगती है ?

नहीं  ।  

कालमेघ चूर्ण के दुष्प्रभाव –

अभी तक किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हुईं  है । किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने चिकित्सक से सलाह लेवे ।

दवाई का वर्तमान मूल्य –

अस्वीकरण – इस लेख में दि गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । केवल शेक्षिक उपयोग एवं जागरूकता के लिए है । किसी भी आयुर्वेद दवाई का उपयोग करने से पूर्व चिकित्सक की सलाह आवश्यक है । किसी भी तरह की हानि  की जिम्मेदारी ब्लॉग की नहीं है ।

और पढ़े ….

Translate »
Scroll to Top