पंचामृत पर्पटी के फायदे

पंचामृत पर्पटी के फायदे

पंचामृत पर्पटी के फायदे- अगर आपको लम्बे समय से दस्त की शिकायत है ? तो पंचामृत पर्पटी अमृत तुल्य है। आयुर्वेद का यह योग अत्यन्त ही गुणकारी है ।

परन्तु इसका प्रयोग सावधानी और अयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह से ही करना चाहिए । इसके सेवन को रोग बल आयु काल देश के अनुसार बढाया या घटाया जा सकता है ।

पंचामृत पर्पटी के घटक द्रव्य

योगरत्नाकर के अनुसार

  1. शुद्ध पारद 2 तोला
  2. लोह भस्म 2 तोला
  3. अभ्रक भस्म 2 तोला
  4. ताम्र भस्म 2 तोला
  5. शुद्ध गंधक 8 तोले

पंचामृत पर्पटी बनाने की विधि

उपरोक्त सभी घटक द्रव्य को घटक द्रव्य को मिलाकर कजली बनाई जाती है ।

इसके बाद इसकी पंचामृत पर्पटी बना ले।

पंचामृत पर्पटी कि सेवन मात्रा एवं विधि

125 मिलीग्राम से 375 मिलीग्राम तक !

दिन में दो बार से 3 बार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार सेवन करें ।

पीपल चूर्ण और शहद के साथ चाटे, अथवा सेंधा नमक भुनी हुई हींग और जीरे के साथ देना चाहिए ।

और पढ़े अनार खाने के फायदे

विशेष सावधानी-

व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार सेवन करवाएं ।

कोमल एवं कमजोर प्रकृति वालों को अधिक मात्रा ना बढ़ाएं ।

जिन रोगियों में मट्ठा अनुकूल ना हो उन्हें पंचामृत पर्पटी सेवन ना करवाएं ।

पंचामृत पर्पटी के फायदे एवं उपयोग-

  • पंचामृत पर्पटी का प्रयोग खासकर – आम युक्त प्रवाहिका( आम के साथ दुर्गंध वाला दस्त),
  • रक्त युक्त प्रवाहिका ( रक्त के साथ आने वाली दस्त),
  • सभी प्रकार के अतिसार( दस्त)
  • भूख की कमी भोजन ठीक से नहीं पचना ।
  • उल्टी की शिकायत में ।
  • बवासीर रोग में ।
  • टीबी के रोगी को।
  • बुखार की पुरानी अवस्था ।
  • पेट की कीड़े ।
  • पीलिया रोग में ।
  • संग्रहणी रोग में इसका प्रयोग करवाया जाता है ।
  • आधुनिक विज्ञान में कहां जाने वाला इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में इसका प्रयोग अत्यधिक फायदेमंद है।
  • सिर दर्द और सूजन में फायदेमंद है ।

पंचामृत पर्पटी से जुडी आनी जानकारी

सभी प्रकार की पर पर्पटी में पंचामृत पर्पटी को सबसे श्रेष्ठ माना है । यह जीवाणु नाशक ( एंटीबैक्टीरियल) गुण होने के कारण पेट की आंतों में फायदा करती है ।

आंत के सभी प्रकार के दोषों को दूर करती है ।

अमाशय और यकृत में फायदा होता है । सभी भस्म काअपना अलग-अलग काम है । ताम्र भस्म का कार्य यकृत में जाकर यकृत की कार्य विधि को सुधारना एवं बल प्रदान करना है ।

लोहभस्म का कार्य-

लोहभस्म का कार्य पक्वाशय में होता है ।

पक्वाशय वह भाग कहलाता है । जो आमाशय के बाद छोटी आत का पहला 12 अंगुल का भाग जहां पर भोजन जाता है । और भोजन की पाचन की क्रिया अच्छे से शुरू होती है ।

पक्वाशय में लोह भस्म ताकत देने और स्तंभन का कार्य करती है ।

पारद और गंधक का कार्य

पारद और गंधक दोनों का कार्य बड़ी आत में शक्ति प्रदान करना होता है ।

अभ्रक भस्म का कार्य –

अभ्रक भस्म श्वसन तंत्र को मजबूत बनाता है ।

पंचामृत पर्पटी पित्त की प्रधानता वाले रोगी को भी दी जा सकती है ।

टीबी के कारण होने वाला पुराना दस्त कि के दूर होती है । पंचामृत पर्पटी का कार्य अंदरूनी पाचन तंत्र को मजबूत करके

रस रक्त आदि सभी धातुओं के सम्यक पाचन के लिए आंतों को तैयार करना है ।

एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ-साथ यह विष को बाहर निकालने वाली होती है ।

अत्यधिक रूप से कमजोर रोगी

जिनका ट्यूबरक्लोसिस का इतिहास रहा है ।

शरीर में मांस की कमी हो चुकी है । जीने बार-बार दुर्गंध वाले दस्त आती हो ।

सफेद रंग कि दस्त आते हो पंचामृत पर्पटी अत्यधिक लाभकारी औषधि है ।

अलग-अलग वैद्य द्वारा इस प्रॉपर्टी में विभिन्न प्रकार की भस्म मिलाकर रोग के अनुसार प्रयोग करवाई जाती है ।

एसिडिटी के रोगियों में पंचामृत पर्पटी को जहरमोहरा पिष्टी और द्राक्षावलेह मिलाकर दी जाती है । अग्निमांद्य में पंचामृत पर्पटी के साथ में एरंड कड़वी सत्व का प्रयोग करवाया जाता है ।

आंत्र से जुड़े रोगों में पेट का आफरा ,आंत का अंदरूनी भाग टूटना, सफेद रंग का दुर्गंध युक्त मल स्त्राव इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है ।

विशेष सावधानी-

बिना डॉक्टर की सलाह की प्रयोग ना करें ।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करें ।

खट्टा, चरपरा , किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ( बासी )उपयोग ना करें ।

कमरे के तापमान पर स्टोर करें ।

कहाँ से ख़रीदे ?

हर आयुर्वेदिक मेडिकल सटर पर उपलब्ध है !

चेतावनी- इस लेख में दी गई जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है ।

किसी भी आयुर्वेदिकऔषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक ।

और पढ़ें अष्टमूर्ति रसायन के फायदे

और पढ़ें सहजन के फायदे

Translate »
Scroll to Top