पुष्पधन्वा रस के लाभ – भैषज्य रत्नावली के अनुसार वशीकरण योग है । पुष्पधन्वा रस का उपयोग स्त्री और पुरुष दोनों के बीज कोष में तथा बीज वाहिनीयो पूर्ण विकास करने तथा योग्य बनाने के लिए किया जाता है । पुष्पधन्वा रस इंद्रिय शिथिलता दूर करने वाला , शक्ति वर्धक और वृष्य करक है । जिन दंपतियों में संतान नहीं है जिसका कारण शारीरिक रोग अथवा शारीरिक कमजोरी है । ऐसे दंपतियों में इस योग का उपयोग आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा करवाया जाता है । स्त्री और पुरुष दोनों में बंध्यत्व नाशक का कार्य करता है । पुष्पधन्वा रस के कारण मनुष्य की शारीरिक अंत स्रावी ग्रंथियों में दुर्बलता दूर होकर अंतः स्रावी हारमोंस के बढ़ाता है ।
पुष्पधन्वा रस के लाभ पुरुष की शुक्राणु कार्य क्षमता को बढ़ाता है । स्त्रियों में बीज निर्माण एवं गर्भाशय की कार्य क्षमता में वृद्धि करता है । आइए जानते हैं पुष्पधन्वा रस के घटक द्रव्य क्या है?
Table of Contents
पुष्पधन्वा रस के घटक द्रव्य-
टेबलेट के रूप में मिलने वाला पुष्पधन्वा रस में निम्न घटक द्रव्य का प्रयोग किया जाता है ।
- रस सिंदूर एक भाग
- नाग भस्म एक भाग
- वंग भस्म एक भाग
- लोह भस्म एक भाग
- अभ्रक भस्म एक भाग
भावना-
- धतूर स्वरस
- हरीतकी काढ़ा
- मधुयष्टी काढ़ा
- शाल्मली काढ़ा
- नागवेल के पत्तों का रस आवश्यकता के अनुसार
पुष्पधन्वा रस के लाभ एवं उपयोग-
- नपुंसकता की समस्या होने पर
- पुरुष एवं स्त्री दोनों में बंध्यत्व की समस्या होने पर
- इंद्री की शिथिलता होने पर
- अति व्यवाय के कारण उत्पन्न स्मृति का नाश होने पर
- स्त्री के गर्भधारण में समस्या होने पर
- अस्थियो में शुशिरता होने पर लाभदायक ।
- अस्थिक्षय होने पर
सेवन मात्रा
1 से 2 टेबलेट दिन में दो बार 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम की मात्रा आयु बल के अनुसार दिन में 1 से 3 बार सुबह शाम चिकित्सक के निर्देशानुसार करनी चाहिए ।
अनुपान
शुद्ध घी, शर्करा, शहद के साथ सेवन करना चाहिए अथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार रोगानुसार सेवन करें ।
पुष्पधन्वा रस के लाभ के लिए सावधानी
खट्टी ( दही अचार आमचूर देर से पचने वाले खाद्य पदार्थो का प्रयोग ना करें)
हल्का सुपाच्य भोजन लेवे ।
चिकित्सक के निर्देशन में ही औषधि का सेवन करें ।
बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।
फ्रिज में ना रखें ।
कहां से खरीदें ?
हर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग विक्रय मूल्य हो सकते हैं । आजकल ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है ।
चेतावनी- यहां पर दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी की आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व रजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह आवश्यक है ।
( और पढ़ें…कोरोना आयुर्वेदिक दवा….)
( और पढ़ें..MIND को तीव्र करने वाली तथा स्मरण शक्ति को बढ़ाने वालीऔषधियां……)
( और पढ़ें….सारस्वतारिष्ट के फायदे…)