महाज्वरांकुश रस (mahajwarankush Ras )

महाज्वरांकुश रस

महाज्वरांकुश रस – mahajwarankush Ras benefits in Hindi यह एक आयुर्वेदिक शास्त्रोक्त औषधि योग है । टेबलेट के रूप में मिलने वाली औषधि विशेषकर बुखार, मलेरिया बुखार, जोड़ों का दर्द, अर्थराइटिस,सन्निपात ज्वर , इनफ्लुएंजा में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा प्रयोग की जाती है । ज्वर रोगाधिकार वाली कई आयुर्वेदिक औषधियां शास्त्रोक्त विधि से बनाई हुई है ।

महाज्वरांकुश रस के घटक द्रव्य ( ingredients of mahajwarankush Ras)

  1. शुद्ध पारद
  2. शुद्ध गंधक
  3. सोंठ
  4. काली मिर्च
  5. पीपल
  6. धतूरा के बीज
  7. टंकण भस्म
  8. वत्सनाभ

भावना

नींबू स्वरस, अदरक का रस,

महाज्वरांकुश रस के फायदे benefits of mahajwarankush Ras

  • सामान्य बुखार सन्निपात ज्वर ( 1 दिन 2 दिन 3 दिन बाद हर बार दोहराने वाला बुखार)
  • मौसम के कारण होने वाले इनफ्लुएंजा में इसका प्रयोग कराया जाता है ।
  • घर के साथ दस्त की शिकायत में भी इसका प्रयोग करवाया जाता ।
  • शरीर में उपस्थित संक्रमण को रोकने में मदद करता है ।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
  • पाचन क्रिया digestion systemको सुधारता है । स्थान
  • श्वसन संस्थान respiratory system से संबंधित संक्रमण को रोकता है ।
  • कोरोना कोविड-19 के संक्रमण में कई चिकित्सकों द्वारा इसके सेवन की सलाह दी गई ।
  • पूरे शरीर का कांपना, नींद ना आना, शरीर की जकड़न में भी लाभ पहुंचाता है ।
  • सुखी खासी उल्टी, मूत्र का रंग पीला आना, अधिक प्यास लगना चक्कर आने की समस्या में लाभकारी है ।
  • जोड़ों में दर्द होना, शरीर के टूटने जैसी पीड़ा मे लाभ पहुंचाता है ।

और पढ़ें……कासामृत सिरप के फायदे

महाज्वरांकुश रस सेवन मात्रा dose of mahajwarankush Ras

वयस्क में-125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम दिन में दो बार जल अथवा शहद से चिकित्सक के निर्देशानुसार ।

महाज्वरांकुश रस सेवन में सावधानी

आयुर्वेदिक दवा में धात्विक औषधियों का प्रयोग किया गया है । बिना डॉक्टर की सलाह की सेवन न करें । बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

गर्भवती महिला एवं बच्चे सेवन ना करें ।

और पढ़ें……चित्रक हरीतकी अवलेह के फायदे

महाज्वरांकुश रस के दुष्प्रभाव

किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की अभी तक पुष्टि नहीं ।

महाज्वरांकुश रस कहां से खरीदें ?

मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है । ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें ।

चेतावनी-इस लेख में दी गई समस्त जानकारी चिकित्सा परामर्श नहीं है । किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से पूर्व आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक है ।

और पढ़ें……हडजोड के फायदे

Translate »
Scroll to Top